भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Day 4) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 357 रनों पर सिमट गई। डॉम बेस ने भारत को कम स्कोर पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई।
उन्होंने 4 भारतीय बल्लेबाजों को चलता किया। उनके अलावा जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर और लीच ने 2-2 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर सिमट गई है। अब भारत को जीत के लिए 420 रनों की जरुरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए है।
अश्विन ने दूसरी पारी में चटकाए 6 विकेट
इंग्लैंड की दूसरी पारी कुछ खास नहीं रही। पारी के पहले ही गेंद पर अनुभवी स्पीनर आर अश्विन ने रॉरी बर्न्स को चलता किया। बर्न्स शून्य पर चलते बने। जिसके बाद डॉमनिक सिब्ले और डेनियल लॉरेंस ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन अश्विन ने सिब्ले को पुजारा के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। डेनियल लॉरेंस के रुप में इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा।
इशांत शर्मा ने लॉरेंस को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 300 विकेट पूरा किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स के साथ इंग्लिश कप्तान जो रुट ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन दूसरी पारी में स्टोक्स भी सस्ते में चलते बने। बेन स्टोक्स ने 7 रनों की पारी खेली और अश्विन के शिकार बने। दूसरे छोर पर जो रुट मजबूती के साथ अड़े हुए थे और एक बार फिर बड़े स्कोर की ओर बढ़ते जा रहे थे।
लेकिन यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने रुट को एलबीडबल्यू कर इंग्लैंड को 5 वां झटका दिया और साथ ही इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी भी फेर दिया। पहली पारी में 19 चौके और 1 छक्के की मदद से दोहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट दूसरी पारी में भी टीम की ओर से टॉप स्कोरर है। उन्होंने दूसरी पारी में 40 रनों की पारी खेली। उनके बाद पोप और बटलर अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शाहबाज नदीम के शिकार बने।
पुच्छले बल्लेबाजों को अश्विन ने चलता किया। अश्विन ने बेस, आर्चर और एंडरसन के विकेट झटके, जिसके साथ ही उन्होंने दूसरी पारी में कुल 6 विकेट चटका लिए हैं। जबकि पहली पारी में अश्विन ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया था। यानी इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट चटकाए हैं।
जीत के लिए 420 रन
भारत को जीत के लिए 420 रनों का दारोमदार है। (IND vs ENG Day 4) ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा, इंग्लैंड के स्पीनर गेंदबाज जैक लीच के शिकार बन चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा (12) और शुभमन गिल (15) पीच पर टिके हुए हैं। किसी भी टीम के लिए चौथी पारी में इतना बड़ा स्कोर हासिल करना आसान नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम को अगर अच्छी साझेदारियां मिलती हैं तो वे जरुर जीतने का प्रयास करेंगे। लेकिन अगर मध्यक्रम की बल्लेबाजी में उतार चढ़ाव आया तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम इस मैच को ड्रॉ कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।