भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों के टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Chennai Test Day 3) का शुभारंभ हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। इंग्लिश कैप्टन जो रुट ने 218 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं, भारत की ओऱ से आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने इंग्लैंड के 3-3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने बैटिंग की शुरुआत की। लेकिन टीम के कुल 19 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा खतरनाक गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के शिकार बन गए। आर्चर ने उन्हें विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर इंडिया को पहला झटका दिया।
पुजारा और पंत की जोड़ी ने किया कमाल
जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाई। लेकिन टीम के 44 रनों के स्कोर पर गिल भी चलते बने। उन्होंने 5 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेली। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए।
उन्होंने 48 गेंदो में 11 रनों की पारी खेली और धाकड़ बॉलर डॉम बेस के शिकार बने। टीम के कुल 71 रनों के स्कोर पर भारत को कप्तान कोहली के रुप में तीसरा झटका लगा। फिर बल्लेबाजी करने आए उपकप्तान आजिक्य रहाणे भी मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद सारा दारोमदार दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर आ गया।
पुजारा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच सही समय पर 119 रनों की शानदार साझेदारी हुई। टीम के कुल 192 रनों के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा डॉम बेस के शिकार बने। उन्होंने 11 चौके की मदद से 73 रनों की पारी खेली।
इंडिया ने बनाए 6 विकेट पर 257 रन
जिसके बाद वाशिंगटन सुंदर के साथ पंत ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 91 रनों के निजी स्कोर पर पंत भी चलते बने। पंत ने अपनी पारी ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए और उन्हें भी डॉम बेस ने ही आउट किया। मौजूदा समय में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए हैं। (IND vs ENG Chennai Test Day 3)
वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन पीच पर टिके हुए है। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने भारत के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया। बेस ने 4 विकेट चटकाए। वहीं, स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।