भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन ही 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बना लिए हैं। अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रहे इंग्लिश कप्तान जो रुट (Joe Root) ने अपने 100 वें टेस्ट को यादगार बना दिया है।
उन्होंने मैच के पहले दिन हीं शानदार बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 128 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डॉमिनिक सिब्ले ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 चौके की मदद से 87 रन बनाए। पहले दिन की आखिरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने उन्हें आउट कर दिया।
जो रुट ने जड़ा लगातार तीसरा शतक
जो रूट (Joe Root) ने 100वें टेस्ट में अपना शतक 164 गेंदों पर पूरा किया, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। ये उनके करियर का 20वां टेस्ट शतक है, भारत के खिलाफ जमाया 5वां शतक और टेस्ट मैच में उनके बल्ले से निकला लगातार तीसरा शतक है। जो रूट स्पिन के कितने शानदार खिलाड़ी हैं. ये बात उन्होंने श्रीलंका में दिखाया और अब भारतीय पिच पर भी उसे लेकर अपना लोहा मनवाते दिख रहे हैं। चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में जो रूट का शतक उनके बल्ले से निकला लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले 2 टेस्ट में 228 और 186 रनों की पारी खेली थी।
पहले दिन कमाल नहीं कर पाए भारतीय गेंदबाज
दूसरी ओर भारतीय टीम के लिए पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टीम में वापसी करने वाले अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने पहले दिन 15 ओवर गेंदबाजी की और 27 रन दिए लेकिन इन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। (IND vs ENG 1st Test)
आर अश्विन ने ओपनर बल्लेबाज रॉरी बर्न्स को अपना शिकार बनाया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया। वहीं, जसप्रीत बुमराह को डेनियल लॉरेंस औऱ सिब्ले को अपना शिकार बनाया। भारत के लिए अपना दूसरा टेस्ट सीरीज खेल रहे वाशिंगटन सुंदर भी पहले दिन गेंदबाजी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।
साथ ही अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शाहबाज नदीम का परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं रहा। इंग्लिश टीम की ओर से अभी बेन स्टोक्स, ऑली पोप और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी करने वाले हैं। ऐसे में शानदार खेल दिखा रही इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली है।