भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का (IND vs ENG) आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान जो रुट ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच जो रुट का 100 वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच है।
इंग्लैंड टीम और इंग्लैंड के कप्तान इसे यादगार बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। वहीं, दूसरी ओर इस मैच में दोनों फील्ड अंपायर भारत के ही हैं। भारतीय अंपायर नितिन मेनन और अनिल चौधरी काफी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग कर रहे हैं।
1994 में हुआ था ऐसा
दरअसल, 27 सालों बाद ऐसा देखने को मिल रहा है कि घरेलू टेस्ट सीरीज के एक मैच में दोनों फील्ड अंपायर भारत के ही हैं। इससे पहले फरवरी 1994 में ऐसा देखने को मिला था। जब श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज खेलने भारत के दौर पर आई थी।
भारत और श्रीलंका के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय अंपायर एएल. नरसिम्हा और वीके रामास्वामी ने अंपायरिंग की थी। यह मैच इस बात के लिए भी इतिहास के पन्ने में दर्ज है कि अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट में कपिल देव ने रिचर्ड हेडली के 431 टेस्ट विकेटों को पीछे छोड़ा था।
पूरी फॉर्म में है दोनों टीमें
4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। दोनों ही टीमें जबरदस्त फॉर्म में है। विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलियाई टीम को आस्ट्रेलिया में 2-1 से हराया था। दूसरी ओर श्रीलंका दौरे पर आए इंग्लैंड की टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका 2-0 से करारी शिकस्त दी थी।
जो रुट ने शानदार दोहरा शतक जमाया था और मैच के सीरीज के हीरो रहे थे। भारत की खतरनाक चुनौती के सामने इंग्लैंड की टीम अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी।
बता दें, चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी के पहले सेशन में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए है। इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। रॉरी बर्न्स 12 रन तो वहीं डॉमिनिक सिब्ले 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।