भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Match Preview)के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2 मैच जीत चुकी है वहीं, इंग्लैंड की टीम ने 1 टेस्ट मैच में जीत हासिल किया है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी और अगर इंडियन स्पीनर्स ने जादू दिखाया तो सीरीज भारत के कब्जे में होगा।
दूसरे टेस्ट से इस सीरीज में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने दो मैचों में अभी तक 18 विकेट चटकाए है। डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय गेंदबाज दिलीप जोशी (27), शिवलाल यादव (24), आर अश्विन (22) और वेंकटराघवन (21) विकेट के साथ अक्षर पटेल से आगे हैं। ऐसे में अक्षर पटेल इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर दिग्गजों की बराबरी करने का पूरा प्रयास करेंगे।
वहीं, अगर टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा के परफॉर्मेंस की बात करें तो भारत में खेलते हुए दिसंबर 2017 में उन्होंने अपना अंतिम शतक जमाया था। जबकि जनवरी 2019 में उनके बल्ले से अंतिम टेस्ट शतक निकला था। ऐसे में पुजारा के सामने चौथे टेस्ट में बड़ी पारी खेलना सबसे बड़ी चुनौती है।
उमेश यादव को मिल सकता है मौका
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चौथे टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को मौका मिल सकता है। घरेलू टेस्ट सीरीज में उमेश यादव का प्रदर्शन हमेशा से लाजवाब रहा है।
वहीं, दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली के सामने मोहम्मद सिराज भी विकल्प के रुप में मौजूद हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट डेब्यू किया था और उस टेस्ट के हीरो रहे थे। बल्बेबाजी में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं है।
अतिरिक्त स्पीनर के साथ उतरेगी इंग्लैंड की टीम
अगर इंग्लैंड के टीम की बात करें तो पिछले मैच से सबक लेते हुए जो रुट की कप्तानी में टीम एक अतिरिक्त स्पीनर के साथ उतरेगी। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आराम दिया जा सकता है। (IND vs ENG Match Preview)
उनकी जगह पर स्पीनर गेंदबाज डॉम बेस को टीम में जगह मिल सकती है। बेस ने इस सीरीज में जब भी मौका मिला है शानदार गेंदबाजी की है। ऐसे में कप्तान टीम पेन को उनसे काफी उम्मीदें होंगी। बल्लेबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है।
Possible playing XI of team India for 4th Test
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, आजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा और उमेश यादव
Possible playing XI of England for 4th Test
डॉम सिब्ले, जैक क्राउली, जॉनी बेयरेस्टो, जो रुट, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स, डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन
यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।