भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 2nd ODI) के बीच खेले गए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही।
ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शतकीय साझेदारी की लेकिन जेसन रॉय के रन आउट होने के बाद बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए। जिसके बाद मैदान पर छक्के और चौके की बरसात देखने को मिली। इंग्लैंड ने 337 रनों के बड़े लक्ष्य को मात्र 43.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने कूट दिया
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) और जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairastow) की जोड़ी ने दूसरे वनडे मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाया। दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था। लेकिन शतकीय साझेदारी होने के बाद रोहित शर्मा के एक बेहतरीन थ्रो पर जेसन रॉय रन आउट हो गए। रॉय ने 52 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल है।
उनके बाद बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स ने बेयरेस्टो के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से कूट दिया। स्टोक्स ने 52 गेंद में 99 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 84 रन तो सिर्फ चौके और छक्के से ही थे। स्टोक्स ने अपनी पारी में 10 छक्के और 4 चौके लगाए। टीम के कुल 285 रनों के स्कोर पर स्टोक्स भुवनेश्वर के शिकार बने।
वहीं, जॉनी बेयरेस्टो ने 124 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान बेयरेस्टो ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। जोस बटलर शून्य पर आउट हो गए। जिसके बाद डेविड मलान और लिय़ाम ने 43.3 ओवरों में इंग्लैंड को जीत दिला थी।
इंग्लैंड की पारी में लगे 20 छक्के
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबर हो गई है। दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने पारी में 20 छक्के लगाए। यह चौथी बार है कि जब इंग्लैंड की टीम वनडे क्रिकेट की पारी में 20 या उससे ज्यादा छक्के लगाने में कामयाब हुई।
इसके साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में ये कमाल करने वाली इकलौती टीम भी बन गई है। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम इस मामले में दूसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमें दो-दो बार यह कमाल कर चुकी है।
वहीं, अगर भारतीय टीम की बात करें तो इस मामले में कहीं भी नहीं है। भारतीय टीम की ओर से वनडे मैच की पारी में लगाए गए सर्वाधिक छक्के की संख्या 19 है, जो इन्होंने 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था।