भारत और इंग्लैंड के बीच आज से एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट और टी20 सीरीज में इंग्लैंड को मात देने के बाद अब भारतीय टीम की नजरें वनडे सीरीज पर टिकी हुई है। घरेलू सरजमीं पर हमेशा से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद है।
टीम के सभी खिलाड़ी जोश से लबरेज़ हैं और इंग्लैंड को करारी मात देने के लिए आतुर हो रहे हैं। भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
पांचवे टी20 में उन्होंने कप्तान विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते हुए 34 गेंदों में 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसमें शर्मा ने 4 चौके और 5 छक्के लगाए थे। वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के सामने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद सहवाग (Virender Sehwag) का रिकार्ड है।
खतरे में सहवाग का रिकार्ड
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज के मैच में ओपनिंग करते हुए 93 रन बना लेते हैं तो वह पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिकार्ड को नेस्तनाबूत कर देंगे। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए सहवाग ने कुल 7240 रन बनाए है। इसके साथ ही वह भारत के लिए ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है।
रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अब तक 7148 रन बनाए हैं। ऐसे में ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ सकते हैं। ऐसा करने के बाद वह भारत के तीसरे सबसे सफल ओपनर बन जाएंगे।
टॉप पर हैं सचिन तेंदुलकर
अगर ओपनर के तौर पर भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो इस मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 15310 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली हैं। जिन्होंने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 9146 रन ठोके हैं।
ऐसे में रोहित शर्मा के निशाने पर वीरेंद्र सहवाग के साथ-साथ सौरभ गांगुली का भी रिकार्ड है। रोहित जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं, वैसे में वो दिन भी दूर नहीं जब आने वाले सालों में वह सौरभ गांगुली का रिकार्ड तोड़ते दिखाई दें।
भारत का पलड़ा भारी
बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का शुभारंभ मंगलवार से होने वाला है। सीरीज के तीनों मैच महाराष्ट्र के पुणे में खेले जाएंगे। वनडे के सारे मुकाबले भारतीय समयानुसार 1.30 से खेले जाएंगे। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में जीत हासिल कर अपनी बची-खुची इज्जत बचाने का पूरा प्रयास करेगी। क्योंकि टेस्ट और टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह से हराया है। दूसरी ओर भारतीय टीम अपने रिकार्ड को और बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करेगी।