ICC वुमेन महिला वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 4 मार्च से इस टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। 4 मार्च से लेकर 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड के 6 शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन होगा। ऑकलैंड के साथ क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हेमिल्टन, तौरंगा और वेलिंग्टन में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे।
वर्ल्ड कप की शुरुआत न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले से होगी। वर्ल्ड कप जीतने के लिए 8 टीमें एक दूसरे से भिड़ेगीं। जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल रहेगीं।
31 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वुमेन वर्ल्ड कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के फॉर्मेट की बात करें तो इसमें ग्रुप और नॉकआउट रखा गया है, जिसका मतलब ये हुआ कि पहले ग्रुप मुकाबलों में सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगीं और इसके बाद सेमीफाइनल-फाइनल खेले जाएंगे। 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 27 मार्च 2022 तक चलेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में होगा।
ICC ने अब तक 11 वुमेन वर्ल्ड कप (वनडे) का आयोजन कराया है। न्यूजीलैंड में टूर्नामेंट का 12वां संस्करण होगा। अब तक केवल तीन ही टीमें ऐसी रही हैं, जिन्होंने वुमन वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। सबसे ज्यादा बार टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ने जीता हैं। 6 बार ऑस्ट्रेलियाई वुमन टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुई। इसके अलावा इंग्लैंड 4 बार तो वहीं न्यूजीलैंड एक बार विश्व कप की ट्रॉफी जीत चुकी हैं।
बात भारत की करें तो वनडे वर्ल्ड कप में टीम ने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती। हालांकि फैंस को इस बार अपनी टीम से काफी उम्मीदें रहेगीं। वुमन वर्ल्ड कप में टीम को लीड मिताली राज ही करती हुई नजर आएगीं, जबकि उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक भले ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब ना हुई हो, लेकिन दो बार फाइनल में जगह जरूर बनाई हैं। 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंच चुकी है। 2005 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में इंग्लैंड के हाथों टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस बार भारतीय फैंस को उम्मीदें रहेगीं कि टीम इंडिया खाली हाथ वापस नहीं लौटेगी।
वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम के शेड्यूल की बात करें तो टीम अपने अभियान की शुरुआत पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ ही करेगीं। भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मार्च को अहम मैच खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मार्च को होगा।
06 मार्च 2022- भारत vs पाकिस्तान
10 मार्च 2022 – भारत vs न्यूजीलैंड
12 मार्च 2022 – भारत vs वेस्टइंडीज
16 मार्च 2022 – भारत vs इंग्लैंड
19 मार्च 2022 – भारत vs ऑस्ट्रेलिया
22 मार्च 2022 – भारत vs बांग्लादेश
27 मार्च 2022 – भारत vs साउथ अफ्रीका