भारत में कोरोना के दूसरी लहर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वें सीजन को बीच में ही रोक देना पड़ा। भारतीय क्रिकेट ऑफ कंट्रोल बोर्ड ने बायो बबल में कुछ खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया। इस टूर्मामेंट के बचे हुए मुकाबले सितंबर-अक्टूबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। आईपीएल के खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप शुरु हो जाएगा। यह आईसीसी टूर्नामेंट भी भारत में ही होने वाला था लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इसे यूएई में कराया जाएगा।
17 अक्टूबर से शुरु हो सकता है ICC T20 World Cup
आईपीएल 14 के बचे हुए मैच 17 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे, जिसका फाइनल मुकाबला अक्टूबर मिड में खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को आईपीएल का फाइनल खेला जा सकता है। जिसके बाद 17 अक्टूबर से यूएई में ही ICC T20 World Cup का आयोजन होने की बात सामने आ रही है। इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर आईसीसी टी20 वर्ल्डकप के शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है।
12 टीमों के बीच खेले जाएंगे 30 मुकाबले
खबरों के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में 8 टीमों के बीच 12 मुकाबले खेले जाएंगे। जिनमें से 4 टीमें सुपर-12 के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। वहीं, आठ में से 4 टीमें (श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, आयरलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड) शीर्ष 8 वाली टीमों में शामिल होकर सुपर-12 तक पहुंचेंगी।
जिसके बाद सुपर-12 में 6-6 टीमों का दो ग्रुप बनाया जाएगा। जिसके बीच 30 मैच खेले जाएंगे। ये सारे मैच बीसीसीआई आईपीएल के तुरंत बाद यूएई में करा सकती है। आईसीसी और बीसीसीआई की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
बता दें, इससे पहले साल 2016 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड पर वेस्टइंडीज ने कब्जा जमाया था। भारतीय टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारकर बाहर हो गई थी। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।