ICC टी20 वर्ल्ड कप का जल्द ही शुभारंभ होने वाला है। इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होने वाला था लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए इसे यूएई में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई की ओर से ही यूएई में इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है। आईपीएल 14 के फाइनल के तुरंत बाद टी20 विश्कप की शुरुआत हो जाएगी।
आईसीसी की ओर से मंगलवार को आगामी टी20 विश्व कप के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी ने डिजिटल शो के जरिए T20 World Cup का शेड्यूल जारी किया। कब कौन सी टीम किससे भिड़ेगी, यह भी अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है।
पाकिस्तान को हर मोर्चे पर मुंहतोड़ जवाब देने वाला भारत इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भी जमकर क्लास लगाने वाला है। इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान के साथ है।
इस दिन IND VS PAK के बीच खेला जाएगा मैच
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई और ओमान मं 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होगा। आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए सुपर-12 को दो ग्रुप में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप 1 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरु होंगे।
Mark your calendars