क्रिकेट का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 15) की आज से शुरूआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट के फैंस काफी समय से बहुत एक्साइटेड थे। उनका अब ये इंतेजार आखिरकार खत्म हो ही गया। आज IPL का पहला मुकाबला शाम 07:30 से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला है।
IPL में इस बार 2 नई टीमें जुड़ने के बाद मैचों की संख्या भी बढ़ गई। IPL 2022 में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। दो महीनों से भी ज्यादा समय तक ये टूर्नामेंट लोगों के एंटेरटेनमेंट का ख्याल रखेगा। 29 मई को IPL-15 का फाइनल खेला जाएगा।
आईपीएल शुरू होते ही एक सवाल सबसे ज्यादा पूछे जाने लगता है कि टीवी के अलावा इस IPL के मुकाबलों को और कहां कहां देखा जा सकता है? साथ ही कई लोग ये भी सवाल करते हैं कि वो फ्री में IPL कैसे देख सकते हैं? आज हम इन्हीं सवालों के जवाब आपके लिए लेकर आए हैं…
कहां देख सकते हैं IPL?
IPL का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर वैसे तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। मैच आप Star Sports 1, Star Sports Select 1, Star Sports 3, Star Sports Tamil, Star Sports Kannada और Star Sports Bangla पर भी देख सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे देखें IPL?
अगर आप टीवी पर मैच नहीं देख सकते हैं, तो एक ऑप्शन आपके पास डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) है। यहां आपको IPL 2022 के हर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने मिलेगी। इस ऐप के जरिए भी आप मैच का मजा उठा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना भी जरूरी है। इसके लिए सबसे कम कीमत वाला प्लान 499 रुपये का है, तो वहीं 1499 रुपए का भी एक प्लान है, जिसमें आप 4K पिक्चर क्वालिटी का कंटेंट एक साथ 4 स्क्रीन पर शेयर कर सकते हैं।
सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो क्या करें?
अगर आपके पास Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं है और आप एक्सट्रा पैसे खर्च किए बिना आईपीएल देखना चाहते हैं, तो उसका भी एक ऑप्शन मिलता है। इसके लिए एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आईडिया यूजर्स कुछ खास रिचार्ज करा सकते हैं, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और डेटा के साथ Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
जियो में ऐसे कई स्पेशल प्लान्स हैं, जिसमें Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जियो में 499 वाला प्लान है, जिनमें आपको डेली 2GB डेटा, अनिलिमिटेड कॉल के साथ और कई सुविधा मिलेगीं। साथ ही एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
इसके अलावा एयरटेल में ऐसा ही प्लान 599 में आता है। इसमें डेली 3GB डेटा, अनिलिमिटेड कॉल, मैसेज की सुविधा 28 दिनों के लिए मिलेगी। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी।
वहीं Vi कंपनी 601 रुपये का रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इसमें Airtel की तरह डेली 3GB डेटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। हालांकि, कंपनी इस प्लान में एक्स्ट्रा 16GB डेटा भी देती है। कुल मिलाकर 100GB डेटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। बाकि कंपनियों की तरह ये प्लान भी अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 SMS फ्री देता है। वहीं, इस प्लान में 1 साल का Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।