भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला गया पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है। मैच में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को अपने घर में ही करारी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड की टीम 227 रनों से जीतीं। चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।
पहले से चौथे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया
मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया को 420 रनों का लक्ष्य का पीछा करना था। मैच के चौथे दिन तक टीम इंडिया का 39 रनों के स्कोर पर एक ही विकेट गिरा था और वो विकेट रोहित शर्मा का था। जो महज 12 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे। पांचवें दिन टीम इंडिया के पास 9 विकेट हाथ में थे। लेकिन एक के बाद एक खिलाड़ी के आउट होने के चलते टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच में विराट कोहली ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रनों की पारी खेली।
टीम इंडिया की इस हार का असर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर भी पड़ा। एक हार के साथ टीम इंडिया चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में पहले नंबर से नीचे घिसककर नंबर 4 पर आ गई है, जबकि इंग्लैंड शीर्ष पर पहुंच गई। जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए ये सीरीज काफी अहम हैं।
दूसरे नंबर के लिए है रेस
न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और दूसरे नंबर के लिए रेस भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही है। हालांकि ऐसा नहीं है कि पहले टेस्ट मैच में हारकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। मौका अभी भी है। उसके लिए इंग्लैंड के खिलाफ बचे मैच में टीम इंडिया को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। आइए इसका समीकरण के बारे में आपको बताते हैं।
ऐसे पहुंच सकती हैं टीम इंडिया
पहला टेस्ट मैच तो टीम इंडिया के हाथों से निकल गया। अब भारतीय टीम को चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रही इस टेस्ट सीरीज को 2-1 या फिर 3-1 से जीतना ही होगा।
…तो इंग्लैंड बना लेगी फाइनल में जगह
वहीं इंग्लैंड कैसे चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना सकती है, उसके बारे में भी बात कर लेते हैं। पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। लेकिन अगर इंग्लैंड को चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचना है तो उसे भारत के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज को 3-0, 3-1 या फिर 4-0 से जितना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के भी पहुंचने के चांस
ऑस्ट्रेलिया की टीम भी फाइनल में जगह बना सकती है। अगर इंग्लैंड, टीम इंडिया को इस सीरीज में 1-0, 2-0 या फिर 2-1 से हरा दे या फिर सीरीज को ड्रॉ पर खत्म हो, तो ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के चांस है।