टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की। गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के यंगिस्तान ने जिस तरह से जीत दिलाई, उनकी तारीफों के पुल इस समय हर कोई बांध रहा है। कंगारुओं को टेस्ट सीरीज में उनके ही घर में मात देकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने इस टेस्ट चैंपियनशप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद हैं। लेकिन अगर भारत को इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है, तो उसके लिए इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करनी होगी।
इन चार टीमों के पास फाइनल में पहुंचने का मौका
ICC टेस्ट चैंपियनशिप में अभी टीम इंडिया 71.7 प्रतिशत और 430 अंकों के साथ टॉप पर हैं। जबकि 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह 69.2 प्रतिशत और 332 प्वाइंट्स के साथ फिलहाल बनाई हुई हैं। इसके अलावा चौथे नंबर पर इंग्लैंड है। अभी तो केवल इन चार टीमों के पास ही ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका है।
जो भी दो टीमें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में टॉप रहेगी, वो इस साल जून में लंदन के लॉर्ड्स में फाइनल मैच खेलेंगी।
टीम इंडिया के लिए 2 जीत जरूरी
टीम इंडिया को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। विराट कोहली सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। चार मैचों की से सीरीज टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर ही खेलेगीं। अगर भारतीय टीम को अपनी जगह चैंपियनशिप के फाइनल में बनानी हैं, तो उन्हें चार में से दो मुकाबले जीतने होंगे। लेकिन अगर टीम इंडिया एक मैच हार जाती है, तो बाकी टीम मैच जीतने होगी। यानी भारत को ये सीरीज 4-0, 3-1, 3-0 या 2-0 से जीतना होगा। अगर भारत 0-3 या 0-4 से हार जाता है, तो फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाएगा।
ऐसे होगा न्यूजीलैंड की किस्मत का फैसला
वहीं न्यूजीलैंड की बांग्लादेश के साथ सीरीज की अब तक पुष्टि नहीं हुई। जिसके चलते ये संभावना है कि चैंपियनशिप के फाइनल तक न्यूजीलैंड कोई मैच ना खेले और 600 में से 420 अंक के साथ ही बनी रहे। ऐसे में न्यूजीलैंड के फाइनल में खेलने का फैसला दूसरी टीमों के मैच के रिजल्ट पर डिपेंड करेगा।
ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका को हराना होगा
टीम इंडिया ने तो ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर पर बुरी तरह हरा दिया। अब भारतीय टीम से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 89 अंक चाहिए होगी। हालांकि सीरीज की अब तक पुष्टि नहीं हुई। इन तीन मैचों की सीरीज में से ऑस्ट्रेलिया को दो मैच जीतने होंगे, जबकि एक को ड्रा कराना होगा। लेकिन अगर अपने घरेलू सीरीज में साउथ अफ्रीका जीत जाती है, तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस से कंगारुओं की टीम बाहर हो जाएगी।
इंग्लैंड के पास ऐसे हैं मौका
इंग्लैंड के पास भी अभी फाइनल में जगह बनाने का मौका है। अगर इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचना चाहती हैं, तो उसे टीम इंडिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 या फिर 4-0 से हराना होगा। अगर भारत के खिलाफ सीरीज 2-2 से ड्रा रहती है, तो तब भी इंग्लैंड के लिए जगह बना पाना मुश्किल होगा।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका भी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती हैं। लेकिन उसके लिए इस टीम को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों टीमों को सीरीज में क्लीन स्विप करना होगा। जबकि चार टीमें बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज पहले ही चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गई हैं।