टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट के फैंस को अपनी टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन दो ही मुकाबलों इन उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के अपने शुरूआती दो मैचों में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से हारी, तो दूसरा कल यानी रविवार को न्यूजीलैंड से। इन दोनों ही मुकाबलों में पूरी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक दिखा। ना तो बल्लेबाजी में दिखा और ना ही गेंदबाजी में। कोई भी खिलाड़ी दोनों मैच में फॉर्म में नजर नहीं आया।
अब हो सकता है कोई चमत्कार?
इसका नतीजा ये है कि टीम इंडिया का वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का रास्ता अब बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया, या यूं कहे नामुमकिन सा ही हो गया। हालांकि क्रिकेट के इस खेल में हमने कई बार चमत्कार होते हुए भी देखें हैं। ऐसे ही कुछ चमत्कार की उम्मीद अब भारतीय क्रिकेट के फैंस को भी है। अब सिर्फ किस्मत का खेल ही बचा है, जो टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचा सकता है और इस टूर्नामेंट में जीवित रख सकता है।
बीते दिन न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद लोग टीम इंडिया सेमीफाइनल में कैसे पहुंच सकती है? अब समीकरण क्या बनते नजर आ रहे हैं? आइए इसके बारे में आपको बता देते हैं…
ये बनते नजर आ रहे हैं समीकरण
वैसे तो अब टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। क्योंकि विराट की कप्तानी वाली टीम अपने दोनों ही मुकाबले बुरी तरह हारीं। पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेटों से मात दी, तो दूसरे में न्यूजीलैंड ने 8 विकेटों से। जिसके चलते टीम का नेट रनरेट भी काफी खराब हो गया। दो करारी हार के बाद अब भारतीय टीम का नेट रनरेट -1.609 पहुंच गया है।
ऐसे में अब सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए विराट ब्रिगेड के लिए अगले तीन मुकाबले सिर्फ जीतने ही जरूरी नहीं होंगे, बल्कि इनमें बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन इतना काफी नहीं होगा। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं, इसका फैसला दूसरी टीमों के मुकाबले से भी तय होगा।
ग्रुप-2 की टीमों में पाकिस्तान को लगभग सेमीफाइनल की अपनी टिकट पक्की कर ही चुकी है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने भी दो मुकाबले अच्छे खासे अंतर से जीत, जिसके चलते उसका नेट रनरेट भी काफी बेहतर है। फिलहाल अफगानिस्तान का नेट रनरेट+3.097 है और वो ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है।
भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है। इस मैच में टीम को बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट के फैंस को ये दुआएं भी करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में जीत हासिल कर लें, जिससे इंडिया टीम की उम्मीदें बढ़ जाएगी। ये थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन चमत्कार कब हो जाए क्या पता।
टीम इंडिया को मिलेगा किस्मत का साथ?
अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान जीत जाता है और टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले बड़े अंतर से जीतती है और नेट रनरेट को बाकी टीमों के मुकाबले बेहतर कर लेती है, तो भारतीय टीम के पहुंचने के कुछ चांस हैं। हालांकि ये भी ध्यान रखने वाली बात है कि अफगानिस्तान भी दो जीतों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदार है। ऐसे में भारत की आगे की राह बहुत ज्यादा मुश्किल है। अब यहां से टीम इंडिया को अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन तो देना ही देना होगा, लेकिन इसके साथ ही चमत्कार के भरोसे भी रहना होगा।