कोरोना का कहर अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) तक पहुंचने लगा है। IPL के खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद दूसरे खिलाड़ियों पर भी खतरा मंडराने लगा है। वहीं इसका असर IPL के मैच पर भी पड़ रहा है। सोमवार रात को आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला होना था, लेकिन कोरोना के चलते वो टल गया।
IPL में खिलाड़ियों की सेफ्टी का काफी ध्यान रखा जाता है। उनको कोरोना से बचाने के लिए उनको बायो बबल में रखा जाता है। ऐसे में ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर फिर कैसे खिलाड़ियों तक कोरोना का साया पहुंच गया? कैसे केकेआर के ये खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए? इसकी असल वजह पता चल गई…
अस्पताल गए थे वरुण चक्रवर्ती
दरअसल, ESPN क्रिकइनफो के अनुसार वरुण अपने कंधे में स्कैन के लिए अस्पताल में गए थे, तब ही वो कोरोना की चपेट में आ गए। BCCI के नियमों के अनुसार खिलाड़ी PPE किट पहनकर अस्पताल जा सकते हैं। वरुण ने भी इन नियमों का पालन किया, लेकिन इसके बाद भी वो कोरोना की चपेट में आ गए। फिर उनके साथी खिलाड़ी संदीप वॉरियर भी कोरोना संक्रमित हो गए।
दिल्ली के खिलाफ खेला मैच भी…
इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच का भी हिस्सा बने थे। जिसके चलते हलचल बढ़ गई। और भी खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने का डर बढ़ गया था। हालांकि बताया जा रहा है कि टीम के बाकी खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव आए।
वैसे सिर्फ KKR ही नहीं CSK पर भी कोरोना का साया छाया है। CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन, बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस क्लीनर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि फ्रेंचाइजी के सदस्य अभी दिल्ली में हैं और वो नेगेटिव हैं।
BCCI ले सकती है कोई बड़ा फैसला
गौरतलब है कि कड़े प्रोटोकॉल्स के बावजूद यूं खिलाड़ियों का संक्रमित होना चिंताजनक है। एक तरफ सोशल मीडिया पर ये भी मांग की जा रही है कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए बचे हुए सीजन को कैंसिल कर दिया जाए। हालांकि क्रिकेट के तमाम फैंस ये नहीं चाहते। वहीं खबरें ये भी है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अब BCCI बाकी बचे मैच को मुंबई में ही कराने का विचार कर रहा है। देखना होगा कि बचे हुए सीजन को पूरा करने के लिए अब आगे क्या प्लानिंग की जाती है…?