IPL 2021: अब टीमों को इस नियम को तोड़ना पड़ेगा बहुत भारी…लगेगा तगड़ा जुर्माना, कप्तान पर मैच खेलने से लग सकता है बैन भी!

IPL 2021: अब टीमों को इस नियम को तोड़ना पड़ेगा बहुत भारी…लगेगा तगड़ा जुर्माना, कप्तान पर मैच खेलने से लग सकता है बैन भी!

क्रिकेट के महाकुंभ
इंडियन प्रीमियर लीग (
IPL) के
14वें सीजन का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है। 9 अप्रैल से
आईपीएल 2021 की शुरुआत होने जा रही हैं। क्रिकेट के फैंस आईपीएल को खूब पसंद करते
हैं। आईपीएल हर साल करीब करीब दो महीनों तक फैंस का जमकर मनोरंजन करता है।

सॉफ्ट सिग्नल का नियम हटाया 

BCCI ने आईपीएल के
इस सीजन के लिए कई अलग नियम लागू कर दिए हैं। आईपीएल 14 में सॉफ्ट सिग्नल का नियम
नहीं होगा। इस नियम को हटाया गया है और थर्ड अंपायर का फैसला ही आखिरी होगा। साथ
में नो बॉल और शॉर्ट रन से जुड़े फैसले भी थर्ड अंपायर ही करेगा। वो ऑन फील्ड
अंपायर के फैसले को बदल सकता है।

वक्त को लेकर बढ़ाई गई सख्ती 

साथ में वक्त की
पाबंदी को लेकर भी इस सीजन में काफी सख्ती बरती जाएगी। ह र टीम को अपनी पारी के 20
ओवर हर हाल में 90 मिनट में पूरे करने ही होंगे। जिसमें दो स्ट्रैटिज टाइम आउट भी
शामिल होंगे। इसकी अवधि ढाई मिनट होगी।

नियम तोड़ा तो…

स्लो ओवर रेट के लिए
टीम पर भारी जुर्माना लग सकता है। यही नहीं कप्तान पर मैच खेलने से बैन तक लग सकता
है। अगर कोई टीम पहली बार तय समय के बाद 20 ओवरों को पूरा करती है, तो कप्तान पर
12 लाख का फाइन लगेगा। वहीं दोबारा यानी दूसरी बार ये गलती होती  है, तो जुर्माना 24 लाख हो जाएगा। वहीं तीसरी
बार ऐसी गलती होने पर ना सिर्फ 30 लाख का फाइन लगेगा, बल्कि इसके साथ साथ कप्तान
को एक मैच के लिए बैन भी किया जा सकता है।

स्लो ओवर रेट के लिए
कप्तान के साथ टीम पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार ऐसा होने पर टीम के सभी
खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये का फाइन या फिर मैच की 25 फीसदी फीस जो भी को हो वो
लिया जाएगा। साथ में इसके बार भी ये होता है तो हर खिलाड़ी ये मैच की 50 फीसदी फीस
या 12 लाख रुपए जो भी कम होगा उसे काट लिया जाएगा।

मैच का समय निर्धारित रहे, इसलिए BCCI ने ये
कदम उठाया। दोनों पारियां इससे 180 मिनट के निर्धारित समय पर पूरी हो जाएं। इसके
लिए हर घंटे कम से कम
14.1 ओवर पूरे होने जरूरी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here