क्रिकेट के संन्यास लेने के बाद पॉलिटिक्स में आएंगें Harbhajan Singh? जानिए क्या है भज्जी की प्लानिंग?

क्रिकेट के संन्यास लेने के बाद पॉलिटिक्स में आएंगें Harbhajan Singh? जानिए क्या है भज्जी की प्लानिंग?

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बीते दिन एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने तीनों के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया। इसके बाद से ही चर्चाएं शुरू हो गई कि अब भज्जी आगे क्या करेंगे? क्या वो पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने जा रहे हैं? या फिर उनका कोई दूसरा प्लान है?

दरअसल, कुछ दिनों पहले ही हरभजन सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी। सिद्धू ने इस मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा था ‘संभावनाओं से भरी तस्वीर’, जिसके बाद से ही कयासबाजी का दौर शुरू हो गया कि भज्जी पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने वाले हैं। वहीं गुरुवार को जब हरभजन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया, इन खबरों को और हवा मिल गई। 

लेकिन क्या सही में अब राजनीति की पिच पर एंट्री करने की हरभजन तैयारी कर रहे हैं? इस पर भज्जी ने अपना रूख साफ किया। समाचार एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो राजनीति में आने के खिलाफ नहीं, लेकिन ऐसे किसी भी फैसले पर आने से पहले वो सोच विचार करेंगे। हरभजन के मुताबिक इस पर उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं किया। 

दरअसल, हरभजन से जब उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर वो बोले कि साफ बताऊं, तो मुझे नहीं मालूम आगे क्या होगा। किस दिशा में मैं आगे बढ़ूंगा। ये जानने के लिए 2-3 दिन चाहिए। हां, लेकिन मैं समाज को वापस करना चाहता हूं। हरभजन बोले कि मैं राजनीति से जुड़ता हूं तो कैसे और किस तरह से इस पर गौर करने की जरूरत होगी, क्योंकि मैं लोगों की मदद करना चाहता हूं। 

हरभजन ने आगे कहा जहां तक क्रिकेट की बात है, तो मैं खेल से जुड़ा रहूंगा। IPL की टीमों को कोचिंग दे सकता हूं, उनका मेंटर बन सकता हूं या फिर थोड़ा वेटरन क्रिकेट खेल सकता हूं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here