भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में पिछले कुछ वक्त से काफी विवाद बना हुआ है। पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने अचानक टी-20 की कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद BCCI ने कोहली को वनडे की कैप्टेंसी से हटा दिया और फिर अब हाल ही में साउथ अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी (Virat Leaves Test Captaincy) को भी अलविदा कह दिया। जिसके बाद से ही विराट और BCCI के बीच विवाद (Virat vs BCCI Rift) की खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं।
चल रहा टीम इंडिया में विवाद?
वहीं बीते दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई, जिसमें कहा गया कि साउथ अफ्रीका दौरे से पहले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), विराट कोहली को ‘कारण बताओ’ नोटिस भेजने वाले थे। ये नोटिस विराट की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भेजने की बात कही जा रही थी, जो उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद की थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद विराट कोहली और BCCI के बीच विवाद खुलकर सामने आया।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नोटिस भेजने वाले थे गांगुली?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा था कि उनसे किसी ने टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को नहीं कहा था। साथ ही विराट ने ये भी बताया था कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाने जाने की जानकारी भी उन्हें महज एक घंटे पहले दी गई थी। वहीं, इससे पहले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी एक स्टेंटमेंट में कहा था कि उन्होंने खुद विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी, लेकिन कोहली ने उनकी ये मांग मानी नहीं।
गांगुली ने खुद बताई सच्चाई…
अब मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाने लगा विराट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गांगुली उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजने वाले थे, लेकिन जय शाह ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। हालांकि अब खबरों की सच्चाई खुद गांगुली ने बताई है। गांगुली ने इन खबरों को झूठा करार दिया। उन्होंने साफ कहा कि ‘ये सब झूठ है।’
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप से एक महीने पहले विराट ने टी-20 से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया था। वहीं बाद में साउथ अफ्रीका दौरे से पहले बोर्ड और सेलेक्टर्स ने मिलकर फैसला लिया कि सीमित ओवरों में एक ही कप्तान रहना चाहिए। इसके बाद रोहित शर्मा को टी-20 के साथ वनडे टीम की कमान सौंपी गई। फिर अब हाल ही में विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का भी ऐलान किया था।