चेन्नई सुपर किंग (CSK ) के स्टार खिलाडी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 2022 के IPL से पसली में लगी चोट के कारण बाहर हो गए हैं। RCB के खिलाफ मुकाबले में कैच लेने के प्रयास में जडेजा चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में भी नहीं खेले थे। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं Ravindra Jadeja टूर्नामेंट से बाहर ना हो जाएं। CSK ने बुधवार शाम को जारी अपने बयान में कहा है, ‘रवींद्र जडेजा पसली में लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे। वो अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, इसी आधार पर आईपीएल 2022 के बाकी सीजन से वो बाहर हो गए है।
CSK और जडेजा में अनबन
ऐसी भी ख़बरें आ रही थी कि जडेजा और चेन्नई सुपर किंग (CSK) टीम मैनेजमेंट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। आपको बता दें , टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद CSK ने जडेजा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। जडेजा को 15वें सीजन की शुरुआत से 2 दिन पहले ही टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी में CSK की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। यहां तक की टीम शुरुआत में ही टूर्नामेंट के प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई। जडेजा ने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की थी। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते जडेजा ने टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दोबारा कप्तानी सौंप दी।
टीम के CEO विश्वनाथन के मुताबिक टीम के कुछ साथियों से जडेजा की अनबन के संकेत मिले थे। इस बात का खुलासा नाम न छापने की शर्त पर किया गया था। CEO ने आगे कहा, “जिस तरह से कप्तानी में बदलाव किया गया जडेजा उससे खुश नहीं थे।” जानकारों का कहना है कि जडेजा को एहसास हुआ कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है। जडेजा को लेकर टीम मैनेजमेंट डैमेज कण्ट्रोल में लगी हुई है क्योंकि जडेजा को लेकर एक ओर बयान सामने आया है , जिसमें कहा जा रहा है कि जडेजा भविष्य में CSK के साथ मजबूती से जुड़े रहेंगे। अब ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि आखिर जडेजा और CSK टीम मैनेजमेंट में किस बात को लेकर खट-पट चल रही है।
धोनी के दोनों स्टार खिलाडी टीम से अलग
IPL इतिहास में ये पहला मौका होगा, जब MS Dhoni को चेन्नई की टीम में जडेजा और सुरेश रैना में से किसी एक भी स्टार खिलाडी का साथ नहीं मिलेगा। रवींद्र जडेजा को 2012 की नीलामी में CSK ने 12 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था। तब से वो 10 साल से CSK से जुड़े हैं। सुरेश रैना पहले ही सीजन से चेन्नई का हिस्सा थे । 2020 में रैना ने निजी कारणों से अपना नाम IPL से वापस लिया था, तब से रैना और CSK में भी मतभेद देखने को मिले थे। इस साल की IPL नीलामी में रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा और अब जडेजा भी बाहर हो गए है, जो धोनी और टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान है।
IPL 2022 में जडेजा का खराब प्रदर्शन
जडेजा के लिए 2022 का IPL शुरुआत से ही एक खिलाड़ी के तर्ज पर अच्छा नहीं रहा। फिर जब उनको धोनी ने टीम की कमान सौंपी तब भी जडेजा अपनी कप्तानी से निराशाजनक प्रदर्शन ही दे पाए। मैच के दौरान साफ़ पता चलता था कि वो कप्तानी का दबाव हैंडल नहीं कर पा रहे, जिसका असर उनके निजी प्रदर्शन पर भी पड़ा। आलम ये हुआ कि CSK अपने 11 मैचों में 7 हार के साथ लगभग-लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जडेजा ने अभी तक इस IPL में 10 मैच में 19 की औसत से 116 रन ही बनाए है और 5 विकेट लिए। उनका हाई स्कोर 26 रहा है।