…तो IPL खत्म होने के तुरंत बाद डिविलियर्स की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, जानें सबकुछ?

…तो IPL खत्म होने के तुरंत बाद डिविलियर्स की होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी, जानें सबकुछ?

देश में IPL का 14 वां सीजन खेला जा रहा है। विराट कोहली की कप्तानी में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रही है। टीम ने पिछले 3 मैचों में लगातार जीत हासिल की है। मौजूदा समय में RCB, IPL 2021 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। 

पिछले सीजन की अपेक्षा इस सीजन में RCB एक अलग ही रंग में दिखी है, टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट में काफी सुधार देखने को मिला है। ग्लेन मैक्सवेल के टीम में आने से बल्लेबाजी में गहराई आई है। साथ ही अंतिम के ओवरों में मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स की खतरनाक बल्लेबाजी भी टीम के लिए सुकून का काम कर रहा है। 

दक्षिणी अफ्रीकी मूल के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (A B De Villiers) ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि इसी साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

34 गेंदों में उड़ा डाले 76 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बीते दिन रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 36 रनों से मात दी थी। बैंगलोर की जीत में डिविलियर्स (A B De Villiers) का भी बहुमत बड़ा योगदान था। एबीडी ने 34 गेंदों में 76 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे। जीत के बाद डिविलियर्स ने कहा, टी20 विश्व कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना शानदार होगा। टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला है।

वापसी को बेकरार है डिविलियर्स

मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, अगर मैं टीम (दक्षिण अफ्रीका) में जगह बना पाया तो यह शानदार होगा। इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि अगर वह वापसी करने में नाकाम रहे तो भी उन्हें कोई मलाल नहीं होगा। इस 37 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वह आईपीएल के आखिरी चरण में इस बारे में कोच मार्क बाउचर से बात करेंगे। 

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है, जहां तक मेरे फॉर्म, मेरी फिटनेस का संबंध है तो हमें सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा। हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे। मैं आईपीएल के आखिर में बाउचर के साथ चर्चा करूंगा।‘

दक्षिण अफ्रीका के कोच ने कही ये बात

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच है। डिविलियर्स की संन्यास के बाद से ही दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर चर्चा चल रही है। 

पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के कोच मार्क बाउचर ने कहा था कि, ‘IPL के लिए रवाना होने से पहले मैंने डिविलियर्स से बात की थी। बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। डिविलियर्स IPL में अच्छा प्रदर्शन कर के यह साबित करना चाहते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी दबदबा बना सकते हैं।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here