पाकिस्तान क्रिकेट में ऐसा कई बार देखने को मिल चुका है कि इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर फिर से टीम में वापसी कर लेते हैं। बेहतरीन ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी कई बार संन्यास लिया और फिर पाकिस्तान के लिए खेलते दिखे। अब एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ ऐसा ही होता दिख रहा है।
पिछले साल दिसंबर में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जल्द ही पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिख सकते हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।
मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान
29 साल के इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने स्पष्ट किया की टीम में वापसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ वसीम खान से उनकी बातचीत हुई है। उन्होंने कहा कि PCB चीफ वसीम खान से उनकी दो बार मुलाकात हुई है और उन्होंने मेरी ओर से उठाए तमाम बातों पर सहमति जताई है।
मोहम्मद आमिर ने कहा, देश से बड़ा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि वसीम खान का घर आकर मुझसे बात करना, मेरे लिए सम्मान की बात है। अब अगर भविष्य में मुद्दे सुलझते हैं तो मैं वापसी करने के लिए तैयार हूं।
PCB चीफ और कप्तान ने पहले ही दे दिए हैं संकेत
PCB चीफ वसीम खान पहले से ही आमिर की वापसी की वकालत में लगे हैं। उन्होंने पहले कहा था कि मुझे लगता है कि आमिर हमारे लिये अब भी अहम खिलाड़ी है और हम उनके और कोचों के बीच मेल मिलाप का प्रयास करेंगे। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी मोहम्मद आमिर के वापसी के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि वो पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान आमिर से बात करके समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे।
टी20 वर्ल्डकप से पहले टीम में शामिल हो सकते हैं आमिर
बता दें, पिछले साल दिसंबर 2020 में मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसका सारा दोष उन्होंने वकार यूनुस और कोच मिस्बाह उल हक पर यह कहते हुए मढ़ा था कि उन्होंने उन्हें अपमानित किया है। संन्यास के बाद भी वह लगातार इस मामले को लेकर हमलावर रहे हैं।
रिटायरमेंट के बाद उन्होंने ब्रिटेन की नागरिकता ले ली है। लेकिन अब उन्होंने खुद सामने से आकर यह बात कही है कि यदि मामले सुलझते हैं तो वह पाकिस्तान के लिए खेलने को तैयार है। आने वाले महीनों में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि उससे पहले ही मोहम्मद आमिर फिर से पाकिस्तान के लिए खेलते दिख सकते हैं।