मौजूदा समय में टीम इंडिया की दो अंतरराष्ट्रीय टीमें दो अलग-अलग देशों में है और दोनों ही जगहों पर अलग-अलग टीमों से भिड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। इंग्लैंड में भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। जहां टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री है।
वहीं, दूसरी टीम शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है। बोर्ड ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम का कोच बनाया है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री हैं तो वहीं, राहुल द्रविड़ का करार इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक का है। इसी बीच एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर रीतेंद्र सिंह सोढ़ी ने मांग की है कि टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी T20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे राहुल द्रविड़ को सौंप देनी चाहिए।
खत्म होने वाला है रवि शास्त्री का करार
एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘पहले तो हमें रवि शास्त्री ने जो किया है, उन कामों के लिए उनकी सराहना करनी चाहिए। उन्होंने वाकई शानदार काम किया है और, हां अब उनकी कोचिंग का करार भी खत्म होने वाला है। तो हमें इस पर सोचना चाहिए। क्या हम राहुल द्रविड़ को अगला कोच चुन सकते हैं, जो फिलहाल अस्थाई तौर पक कोच बनकर श्रीलंका गए हैं।’
कोच की जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकते हैं द्रविड़
रतींद्र सिंह सोढ़ी ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ के कोच बनकर श्रीलंका दौरे पर जाना इस बात का साफ संकेत है कि वो टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में हैं।‘ उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर कोई है जो रवि शास्त्री को रिप्लेस कर सकता है तो वो राहुल द्रविड़ ही हैं।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि जब नए कोच की बात चलेगी तो राहुल द्रविड़ से पूछा जाएगा। वो इस जिम्मेदारी को अच्छे से निभा सकते हैं। वो टीम से बेहतर परफॉर्म करा सकते हैं. ये तमाम वजहें हैं जो राहुल द्रविड़ को रवि शास्त्री का रिप्लेसमेंट बनाते हैं। द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी किसी पद के अस्थाई विकल्प बनकर नहीं रह सकते।‘
पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ इंडिया ए के कोच रह चुके हैं। इसके अलावा अंडर-19 में उनकी कोचिंग में टीम डंका बचा चुकी है। मौजूदा समय में उन्हें अस्थाई कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ श्रीलंका भेजा गया है।