इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन अपनी बयानबाजियों के कारण खबरों में बने रहते हैं। वह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से भारतीय खिलाड़ियों पर आये दिन कमेंट करते रहते है। हालांकि क्रिकेट फैन्स की ओर से उन्हें माकूल जवाब भी मिलता है। लेकिन कई इंटरनेशल खिलाड़ी भी भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना पर माइकल वॉन को करारा जवाब देते हैं।
भारत के पूर्व खिलाड़ी और रणजी के सचिन कहे जाने वाले वसीफ जाफर विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भारतीय खिलाड़ियों की आलोचना किए जाने पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए उनकी खबर लेते हैं। पिछले दिनों माइकल वॉन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को निशाने पर लिया था। जिसके बाद वसीफ जाफर ने वॉन पर हमला बोला था।
अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने भी माइकल वॉन पर हमला बोला है। जिसके बाद वॉन ने पलटवार करते हुए बट्ट को मैच फिक्सिंग की याद दिला दी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला….
जानें क्या है पूरा मामला?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिछले दिनों कहा था कि ‘यदि केन विलियमसन भारतीय होते तो वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते। लेकिन विराट कोहली के रहते उन्हें कभी भी ऐसा नहीं कहा जाएगा। क्योंकि वो भारतीय नहीं हैं। आप यह नहीं कह सकते कि विराट महान नहीं हैं क्योंकि आपको सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा।‘
वॉन ने आगे कहा था कि ‘लोग कुछ लाइक्स, क्लिक और सब्सक्राइबर पाने के लिए विराट को महान कहते हैं। केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में उनके समान ही हैं। मेरी नजर में जिस तरह विलियमसन मैदान पर शांत और संयमित होकर खेलते हैं वह वाकई कमाल का है।‘
पाकिस्तान खिलाड़ी ने भी दी प्रतिक्रिया
माइकल वॉन के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘एक्स्ट्रा उंगली रितिक के पास है पर करता माइकल वॉन है।‘ वहीं, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज सलमान बट्ट ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए माइकल वॉन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘माइकल वॉन इंग्लैंड के बेहतरीन कप्तान थे और वर्षों तक ओपनिंग की लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं लगा पाए। अगर ओपनर शतर नहीं लगा पाया हो करियर में तो चर्चा करना बेकार है।‘
वॉन ने मैच फिक्सिंग की दिलाई याद
पाकिस्तानी खिलाड़ी की इस प्रतिक्रिया पर वॉन ने जबरदस्त कमेंट किया, जिसकी किसी ने उम्मीद तक नहीं की थी। माइकल वॉन ने एक वेबसाइट की खबर को रिट्विट करते हुए कहा, मैंने देखा कि सलमान ने मेरे बारे में क्या कहा है, उन्होंने अपनी राय दी है यह ठीक है। वॉन ने आगे कहा कि लेकिन काश 2010 में जब वह मैच फिक्सिंग कर रहे थे तो उनके मन में इस तरह के स्पष्ट सोच होती।
सलमान बट्ट ने दिया जवाब
जिसपर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, विराट कोहली ऐसे देश के लिए खेलते हैं, जिसका पॉपुलेशन काफी है। निश्चित तौर पर उनकी फैन फॉलोइंग अधिक होगी। इसके अलावा उनका प्रदर्शन भी लाजवाब रहा है। विराट कोहली के नाम इस वक्त 70 शतक (27 टेस्ट और 43 वनडे में) है। जो मौजूदा दौर में कोई क्रिकेटर नहीं कर सका है।
सलमान बट्ट ने आगे कहा, विराट लंबे समय तक बल्लेबाजों की रैंकिंग में डॉमिनेट किया है। ऐसा तब होता है जब कोई बल्लेबाज लगातार बेहतर प्रदर्शन करता है। मुझे यह समझ में नहीं आता है कि उनकी और केन विलियमसन की तुलना कैसे कर रहे हैं वॉन…