जिसकी बदौलत SRH ने जीतीं आईपीएल ट्रॉफी, अब उसी खिलाड़ी की टीम से यूं की जा रही छुट्टी! फैंस हुए हैरान

By Ruchi Mehra | Posted on 28th Sep 2021 | स्पोर्ट्स
srh, david warner

IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है। 10 में से केवल दो ही मैचों में जीत दर्ज करके SRH प्वाइंट टेबल में सबसे लास्ट पर है। टीम टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले हार चुकी हैं। जिसके बाद SRH के IPL 2021 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करना मुश्किल हो गया है। अगर SRH अपने बचे हुए 4 मैच में जीत दर्ज कर भी लेती है, तो टीम 12 अंकों तक ही पहुंच सकती है, जिसके साथ क्वालिफाई करने के चांस काफी कम है। 

राजस्थान के खिलाफ जीतीं हैदराबाद

टूर्नामेंट में लगातार हार का सामना करना कर रही सनराइडर्स हैदराबाज को बीते दिन आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिल ही गया। हैदराबाद ने इस मैच में 7 विकेटों से राजस्थान रॉयल्स को हराया और टूर्नामेंट में अपनी कुछ बची हुई उम्मीदों को भी जिंदा रखा। 

वॉर्नर की कप्तानी में जीतीं इकलौती ट्रॉफी

लेकिन इस मैच में सबसे बड़ा झटका जो आईपीएल फैंस को लगा, वो ये था कि डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में जगह तक नहीं दी गई। जी हां, वॉर्नर राजस्थान के खिलाफ खेली गई टीम में शामिल तक नहीं थे। वहीं वॉर्नर जिसने कभी अपने बलबूते पर टीम को ट्रॉफी दिलाई। अब उनको टीम में जगह तक नहीं दिए जाने तक तमाम क्रिकेट फैंस हैरान हैं। वॉर्नर के IPL के इस सत्र में दूसरी बार ऐसा हुआ। 

लगातार IPL में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे वॉर्नर

वॉर्नर कई सालों से हैदराबाद के साथ जुड़े हुए थे और टीम के कप्तानी भी करते आ रहे थे। 2016 में उनकी ही कप्तानी में टीम ने अपनी इकलौती आईपीएल ट्रॉफी जीती थीं। ट्रॉफी जिताने में वॉर्नर ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया था। 2015, 2017 और 2019 के सीजन में वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 8 मैचों में 24.37 की औसत से 195 रन ही बनाए। इस दौरान दो फिफ्टी भी अब तक वो लगा चुके हैं। वहीं यूएई में खेले गए दो मुकाबलों में वॉर्नर शून्य और 2 रन पर आउट हो गए। 

डगआउट में नहीं आए नजर, तो...

खराब फॉर्म और टीम की लगातार हार के चलते इस सीजन के बीच में ही कप्तानी गवांनी पड़ी थी। अब उनको प्लेइंग 11 तक से बाहर किया गया। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर बाकी टीम के साथ डगआउट में मौजूद नहीं थे। जिसके बाद फैंस तमाम तरह के कयास लगाने लगे। 

एक फैन ने तो इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर से इसको लेकर सवाल भी कर लिया, जिसका उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की इंस्टाग्राम पोस्ट पर सवाल पूछा कि वॉर्नर स्टेडियम में हैं, हमने उन्हें नहीं देखा? जिस पर वॉर्नर ने फैन को जवाब देते हुए कहा- 'दुर्भाग्य से, फिर नहीं होगा, लेकिन प्लीज सपोर्ट करते रहें।'

तो अब हैदराबाद में खेलते नहीं दिखेंगे वॉर्नर?

डेविड वॉर्नर के इस जवाब ने फैंस को हैरान करके रख दिया। वहीं इसके बाद से कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2021 का डेविड वॉर्नर का सफर यही पर खत्म हो गया। अब उनको बचे हुए मैच में प्लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है। वहीं संभावनाएं ये भी है कि वो शायद आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। उनके अगले साल किसी दूसरी टीम के साथ जुड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। वॉर्नर अब आगे टीम का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं, इस पर आने वाले वक्त में स्थिति साफ हो जाएगी। 

Ruchi Mehra
Ruchi Mehra
रूचि एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रूचि पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रूचि को वेब और टीवी का कुल मिलाकर 3 साल का अनुभव है। रुचि नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.