
IPL 2021 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी बुरा साबित हो रहा है। 10 में से केवल दो ही मैचों में जीत दर्ज करके SRH प्वाइंट टेबल में सबसे लास्ट पर है। टीम टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले हार चुकी हैं। जिसके बाद SRH के IPL 2021 के प्लेऑफ में क्वालिफाई करना मुश्किल हो गया है। अगर SRH अपने बचे हुए 4 मैच में जीत दर्ज कर भी लेती है, तो टीम 12 अंकों तक ही पहुंच सकती है, जिसके साथ क्वालिफाई करने के चांस काफी कम है।
टूर्नामेंट में लगातार हार का सामना करना कर रही सनराइडर्स हैदराबाज को बीते दिन आखिरकार जीत का स्वाद चखने को मिल ही गया। हैदराबाद ने इस मैच में 7 विकेटों से राजस्थान रॉयल्स को हराया और टूर्नामेंट में अपनी कुछ बची हुई उम्मीदों को भी जिंदा रखा।
लेकिन इस मैच में सबसे बड़ा झटका जो आईपीएल फैंस को लगा, वो ये था कि डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में जगह तक नहीं दी गई। जी हां, वॉर्नर राजस्थान के खिलाफ खेली गई टीम में शामिल तक नहीं थे। वहीं वॉर्नर जिसने कभी अपने बलबूते पर टीम को ट्रॉफी दिलाई। अब उनको टीम में जगह तक नहीं दिए जाने तक तमाम क्रिकेट फैंस हैरान हैं। वॉर्नर के IPL के इस सत्र में दूसरी बार ऐसा हुआ।
वॉर्नर कई सालों से हैदराबाद के साथ जुड़े हुए थे और टीम के कप्तानी भी करते आ रहे थे। 2016 में उनकी ही कप्तानी में टीम ने अपनी इकलौती आईपीएल ट्रॉफी जीती थीं। ट्रॉफी जिताने में वॉर्नर ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया था। 2015, 2017 और 2019 के सीजन में वॉर्नर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 8 मैचों में 24.37 की औसत से 195 रन ही बनाए। इस दौरान दो फिफ्टी भी अब तक वो लगा चुके हैं। वहीं यूएई में खेले गए दो मुकाबलों में वॉर्नर शून्य और 2 रन पर आउट हो गए।
खराब फॉर्म और टीम की लगातार हार के चलते इस सीजन के बीच में ही कप्तानी गवांनी पड़ी थी। अब उनको प्लेइंग 11 तक से बाहर किया गया। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डेविड वॉर्नर बाकी टीम के साथ डगआउट में मौजूद नहीं थे। जिसके बाद फैंस तमाम तरह के कयास लगाने लगे।
एक फैन ने तो इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर से इसको लेकर सवाल भी कर लिया, जिसका उन्होंने बेहद ही चौंकाने वाला जवाब दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की इंस्टाग्राम पोस्ट पर सवाल पूछा कि वॉर्नर स्टेडियम में हैं, हमने उन्हें नहीं देखा? जिस पर वॉर्नर ने फैन को जवाब देते हुए कहा- 'दुर्भाग्य से, फिर नहीं होगा, लेकिन प्लीज सपोर्ट करते रहें।'
डेविड वॉर्नर के इस जवाब ने फैंस को हैरान करके रख दिया। वहीं इसके बाद से कयास ये लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2021 का डेविड वॉर्नर का सफर यही पर खत्म हो गया। अब उनको बचे हुए मैच में प्लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है। वहीं संभावनाएं ये भी है कि वो शायद आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे हैं। उनके अगले साल किसी दूसरी टीम के साथ जुड़ने के आसार जताए जा रहे हैं। वॉर्नर अब आगे टीम का हिस्सा बनेंगे या फिर नहीं, इस पर आने वाले वक्त में स्थिति साफ हो जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!