18 जून…इस दिन का इंतेजार क्रिकेट के फैंस लंबे वक्त से कर रहे हैं। क्योंकि इसी दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। 2 साल से जारी इस चैंपियनशिप के टॉप 2 में पहुंचकर भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं। इस मैच को लेकर फैंस से लेकर खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट तक हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है। हर किसी की निगाहें इसी पर टिकीं हुई हैं कि आखिर भारत और न्यूजीलैंड में कौन-सी टीम फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर, इस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब होगी।
जैसे-जैसे फाइनल मैच की डेट नजदीक आ रही हैं, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती ही चली जा रही है। लेकिन इस बीच एक ऐसी भविष्यवाणी भी की जा रही है, जो इन फैंस को मायूस कर सकती है। दरअसल, ऐसे संभावनाएं जताई जा रही है कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच का मजा बारिश बिगाड़ सकती हैं।
पांचों दिन हो सकती हैं बारिश
जी हां, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान बारिश होने के आसार जताए गए हैं। दरअसल ये मैच 18 से 22 जून के बीच साउथेम्प्टन के रोज बाउल में खेला जाएगा। मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार साउथैम्प्टन में 18 जून से शुरू हो रहे भारत-न्यूजीलैंड मैच के बीच पूरे पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग और एक्यू वेदर के अनुसार साउथम्प्टन में 17 और 18 जून को बारिश के 80 प्रतिशत संभावना हैं। इन दोनों दिन बिजली भी कड़कने का अनुमान है। वहीं मैच के दूसरे दिन 19 जून को आसमान में बादल छाए रहने और करीब डेढ़ घंटों तक बारिश होने के आसार है। मैच के पांचों ही दिन बीच-बीच में बारिश हो सकती है।
…तो कौन बनेगा विजेता?
अगर ऐसा होता है, तो ट्रॉफी पर किसका कब्जा होगा? विजेता कौन होगा? ये एक बड़ा सवाल है। अगर बारिश की विलेन बनती हैं, तो ऐसे में दोनों टीमों को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी साझा करनी पड़ेगी। ऐसे हालातों में दोनों ही टीमों को विजेता मान लिया। हालांकि ICC ने इस मैच के लिए 23 जून का दिन भी आरक्षित रखा गया है। अगर फिर भी मैच नहीं हो पाता, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है।