IPL के बाद अब भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज पर भी कोरोना महामारी का साया छा गया। कोरोना की वजह से सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच फिलहाल रद्द हो गया है। मैच आज से ही शुरू होना था, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और BCCI ने कोरोना के खतरे को देखने हुए मैच रद्द करने का फैसला किया।
कोरोना के चलते मैच हुआ रद्द
हालांकि ऐसा नहीं है कि ये मैच अब खेला नहीं जाएगा। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक भारत और इंग्लैंड के बीच ये पांचवां टेस्ट बाद में होगा। फिलहाल ये सीरीज बीच में ही रुक गई और भारत इसमें 2-1 से आगे है।
भले ही इंग्लैंड मैदान में मैच नहीं खेल सका हो, लेकिन मैदान के बाहर उसने एक अलग ही खेल खेलने की कोशिश की। ये खेल था सीरीज को जीतने का। दरअसल, मैच रद्द होने के बावजूद इंग्लैंड ने खुद को ही इसमें जीता हुआ घोषित कर दिया।
ECB ने इंग्लैंड को जिता दिया मैच
हुआ कुछ यूं कि पहले से ही मैनचेस्टर टेस्ट पर खतरा मंडरा रहा था। संभावना थीं कि मैच टाला या फिर रद्द किया जा सकता है। पहले तो ये खबर सामने आई कि इस मैच को एक दिन के लिए टाल दिया गया है। यानी टेस्ट मैच एक दिन बाद शुरू होगा। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से दावा कर दिया कि टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारने को तैयार नहीं।
ECB ने कहा कि BCCI के साथ हुईं बातचीत के बाद ओल्ड ट्रैफोर्ड में होने वाले मैच को रद्द कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते ये फैसला लिया गया। भारतीय टीम अपने अपने प्लेयर्स तैयार नहीं कर सकी, जिसके चलते 5वां टेस्ट इंग्लैंड ने जीत लिया और सीरीज 2-2 से बराबर हो गई।
BCCI हुआ नाराज, तो…
हालांकि बाद में BCCI ने इस पर आपत्ति जताई, तो इंग्लैंड ने अपने बयान को पलट दिया। फिर इंग्लैंड की तरफ से एक और बयान आया। जिससे ये साफ हो गया कि भारत मैच में हारा नहीं माना जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने इस सीरीज में 2-1 से जो बढ़त बनाई है, वो जारी रहेगी और मैच बाद में खेला जाएगा।
भारतीय टीम पर छाए कोरोना के साए की वजह से मैच को फिलहाल रद्द करना पड़ा। दरअसल, टीम के हेड कोच समेत 3 स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य चौथे टेस्ट के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद बीच में भी स्टाफ मेंबर में एक और कोरोना का केस सामने आया, जिसकी वजह से खतरा बढ़ने लगा। मैच में टीम इंडिया आगे चल रही थीं। काफी ज्यादा उम्मीदें थी कि टीम सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी, लेकिन ऐसा करने से फिलहाल तो वो कोरोना की वजह से चूक गई।