भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से करारी मात दे दी। 5 मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड की यह दूसरी जीत है और इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज के अगले दो मुकाबले भी इसी स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
पहले टी20 में मिली हार के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में शानदार वापसी की। लेकिन तीसरे मैच में टीम की परफॉरमेंस एवरेज रही और इंग्लैंड की टीम ने आसानी से जीत हासिल कर ली। इस मैच में टीम इंडिया की 3 गलतियां सामने आई जो इस करारी शिकस्त का कारण बनी।
केएल राहुल की खराब फॉर्म
कप्तान विराट कोहली ने पिछले 2 मैचों में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को इस मैच में मौका दिया। रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की लेकिन इस मैच में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहें। मार्क वुड ने उन्हें खाता तक नहीं खोलने दिया। हालांकि टीम के पास सूर्यकुमार यादव के रुप में अच्छा विकल्प मौजूद था।
पिछले मैच में ओपनिंग कर इशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन इस मैच में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला। वह मात्र 4 रन ही बना पाएं। कोहली खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। कॉबिंनेशन बिगड़ने से टीम को काफी नुकसान हुआ।
पंत का रन आउट
भारतीय टीम को शुरुआती झटके लग चुके थे। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और इशान किशन के बीच अच्छी साझेदारी बनती हुई दिख रही थी। दोनों के बीच शानदार 40 रनों की साझेदारी हो गई थी। लेकिन कोहली के एक गलत कॉल की वजह से शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन आउट हो गए। उनका रन आउट होना टीम को काफी महंगा पड़ा। वह टीम को बड़ी स्कोर तक पहुंचने में मदद कर सकते थे।
टॉप आर्डर का फ्लॉप शो
टीम का शीर्ष क्रम तीसरे टी20 मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहा। ओपनर्स कुछ कमाल नहीं कर पाए। इस सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेल रहे रोहित शर्मा मात्र 15 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार केएल राहुल का खाता नहीं खुला। दूसरे टी20 और अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने वाले इशान किशन भी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली को छोड़ कोई अन्य बल्लेबाज विकेट पर टीक नहीं पाया।
बता दें, टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बना पाई। कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 18.2 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्याद रन जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली।