इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन तो काफी अच्छा रहा। टूर्नामेंट में 13 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज करके धोनी की टीम आईपीएल की प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है। साथ ही CSK प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई भी कर चुकी है।
IPL में धोनी के परफॉर्मेंस पर सवाल
आईपीएल 14 में CSK का अब तक का प्रदर्शन तो काफी शानदार रहा, लेकिन इस बीच टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की परफॉर्मेंस पर कुछ लोग सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, धोनी का बल्ला इन दिनों खामोश से नजर आ रहा है। इसके चलते अब टीम इंडिया के बाद IPL से भी धोनी की रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है।
चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहते हैं धोनी
इस बीच एक दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वो आईपीएल का अपना लास्ट मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेंगे। इसके बाद से ही कयासबाजी शुरू हो गई कि अगले साल शायद धोनी आखिरी बार आईपीएल खेलते हुए नजर आए।
हालांकि अब धोनी की रिटायरमेंट पर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से एक ऐसा बयान दिया, जिसके बारे में जानकर धोनी के फैंस को खुशी होगीं। दरअसल, CSK फ्रेंचाइजी की तरफ से साफ किया गया कि अगले कुछ और साल धोनी टीम के लिए खेल सकते हैं।
CSK की तरफ से भी आईं ये स्टेटमेंट
CSK की मालिकाना हक रखने वाली इंडिया सीमेंट्स के एक अधिकारी ने क्रिकबज से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि 2022 में वो धोनी को रिटेन करने वाले हैं। अगले साल वो टीम का हिस्सा रहेंगे और शायद कुछ और साल टीम की तरफ से खेलें। अधिकारी के मुताबिक अभी कुछ तय नहीं है। उन्होंने कहा कि धोनी के फैंस चेन्नई में उनका फेयरवेल मैच देख सकते हैं। लेकिन इसका ये अगले साल होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते।
बता दें कि इंडिया सीमेंट्स के 75 साल पूरे होने पर धोनी ने फैंस से बातचीत की थीं। इस दौरान फेयरवेल के एक सावल पर वो बोले थे कि विदाई की बात आती है, तो आप आ सकते हैं और मुझे CSK की तरफ से खेलते देख सकते हैं। मुझे विदाई देने का आपको मौका मिलेगा। उम्मीद है कि हम चेन्नई आएंगे और अपना आखिरी मैच खेलेंगे। सभी फैंस से भी मिलेंगे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बीते साल ही 15 अगस्त से संन्यास ले चुके हैं। हालांकि वो आईपीएल खेलते हुए लगातार नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बार आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नजर नहीं आ रहा। बावजूद इसके CSK प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि प्लेऑफ में आने के बाद CSK इस बार खिताब जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं?