DC VS RR Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत हो चुकी है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फिलहाल प्वाइंट टेबल में टॉप पर बरकरार है। आज सीजन का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
दोनों ही टीमों ने इस सीजन में दो धुरंधरों को अपना कप्तान बनाया है। दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत तो वहीं, राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी तो वहीं, राजस्थान को अपना पहला मैच गंवाना पड़ा था। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
दो नए कप्तानों के बीच होगा जबरदस्त मुकाबला
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे IPL से बाहर हो गए। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया। वह टीम मैनेजमेंट के फैसले पर खरे भी उतरे। पहले ही मैच में पंत की कप्तानी में दिल्ली ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। जिसके बाद क्रिकेट फैन्स और तमाम दिग्गजों ने ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की थी।
अगर संजू सैमसन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार उन्हें कप्तान बनाया है। कप्तानी करते हुए पहले ही मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार शतक बनाया। लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
221 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स मात्र 4 रनों से मैच हार गई। टीम को अंतिम गेंद पर 5 रनों की दरकार थी लेकिन छक्का लगाने के चक्कर में सैमसन कैच थमा बैठे और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
DC VS RR Head to Head Records
दोनों ही टीमें अभी तक IPL में 22 बार टकराई है। जिसमें दिल्ली ने 11 और राजस्थान रॉयल्स ने भी 11 मैचों में जीत हासिल की है। अगर भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो इसमें राजस्थान का पलड़ा भारी है। भारत में दोनों टीमें 18 बार टकराई है। जिसमें 10 मैचों में राजस्थान को जीत मिली है तो 8 मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की है।
Match Details
Delhi Capitals (DC) VS Rajasthan Royals (RR)
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Time: 7:30 PM
DC VS RR Possible Playing XI IPL 2021
Delhi Capitals: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, आजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, टॉम करन, अमित मिश्रा, आवेश खान
Rajasthan Royals: मनन वोहरा, संजू सैमसन, जोस बटलर, डेविड मिलर, शिवम दूबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान