DC VS MI Match Prediction: IPL के चौदहवें सीजन का 13वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें इस सीजन में पूरे रंग में दिखी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहली बार IPL में पूरे सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
वहीं, पिछले 8 सालों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians IPL trophy) को 5 IPL ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीजन में भी टीम को लीड कर रहे हैं। अनुभव के मामले में पंत पिछड़ सकते हैं लेकिन अगर दोनों ही टीमों के प्लेयर्स की बात करें तो यह दोनों टीमें IPL की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है।
आत्मविश्वास से लबरेज है दोनों टीमें
ऋषभ पंत के नेतृत्व में दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन के अपने पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। जिसके बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स के हाथों करारी हार मिली थी। फिर दिल्ली ने शानदार वापसी करते हुए सीजन के अपने तीसरे मैच में केएल राहुल की नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स को हरा दिया। आज दिल्ली इस सीजन का चौथा मैच खेलने उतरेगी। टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ काफी खतरनाक फॉर्म में हैं।
वहीं, अगर इस सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो टीम अभी तक बैलेंस्ड नजर आई है। IPL 14 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को करारी शिक्सत दी थी। जिसके बाद मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर इस सीजन की पहली जीत हासिल की।
साथ ही अपने तीसरे मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कसर पूरा कर दिया। पिछले मैचों में मुंबई के बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी विस्फोटक नजर आई है। ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
DC VS MI Head to Head records
दोनों ही टीमों के बीच अभी तक IPL के 28 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 16 मैचों में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है तो वहीं, 12 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स का सिक्का चला है। आज के मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस एक बार फिर दिल्ली को नेस्तनाबूत करने की तैयारी में है। तो वहीं, ऋषभ पंत मुंबई के खिलाफ टीम के रिकार्ड को बेहतर करने के प्रयास में होंगे।
Match Details
Mumbai Indians VS Delhi Capitals
Venue- M A Chidambaram Stadium, Chennai
Time: 7.30 PM IST
DC VS MI Possible Playing XI
Delhi Capitals: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत,मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, टॉम करन, अमित मिश्रा, आवेश खान
Mumbai Indians: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरॉन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह