IPL 2022 क्रिकेट के फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। टूर्नामेंट का हर मैच रोमांच से भरा है और लोग इसे काफी एंजॉय भी करते नजर आ रही हैं। हालांकि इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे क्रिकेट और आईपीएल के फैंस मायूस हो सकते हैं। IPL पर एक बार फिर से कोरोना की नजर पड़ गई।
दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का दूसरा केस
जी हां, कोरोना ने IPL में एक बार फिर से दस्तक दे दी। जानकारी के मुताबिक IPL 2022 में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया। खबरों की मानें तो दिल्ली कैपिटल्स टीम का एक खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गया। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के फिजियो पैट्रिक फरहात कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब इसके बाद एक खिलाड़ी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैपिड एंटीजन टेस्ट में खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाया गया। खिलाड़ी का RTPCR टेस्ट होगा, जिसके बाद ही कोरोना के मामले की पुष्टि की जाएगी।
पोस्टपोन हो सकता है ये मैच
रिपोर्ट्स की मानें दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सभी सदस्यों को होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक दो दिन तक सारे खिलाड़ियों को होटल में ही रखा जाएगा और यहां इस दौरान इनके टेस्ट भी होंगे। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कोई फैसला लिया जाएगा। संभावना तो ये तक जताई जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कोरोना के मिलने के बाद 20 अप्रैल को होने वाला मैच पोस्टपोन किया जा सकता है। बता दें कि ये मुकाबला दिल्ली और पंजाब की टीम के बीच होना है।
दरअसल, पंजाब के साथ होने वाले इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स को आज ही पुणे के लिए निकलना था। कोरोना केस मिलने के बाद अब खिलाड़ियों को होटल में ही रोक दिया गया है और अब सभी खिलाड़ियों का टेस्ट होगा।
पहले भी पड़ चुका है IPL पर कोरोना का साया
IPL पर पिछले साल भी कोरोना का साया छाया था। IPL 2021 का आयोजन पहले भारत में ही किया गया था, लेकिन इस दौरान कोरोना केस मिलने पर टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया। फिर IPL 2021 का आधा सीजन यूएई में शिफ्ट किया गया था। वहां बाकी बचा हुआ टूर्नामेंट कुछ समय के बाद खेला गया। वहीं कोरोना के चलते IPL 2020 का आयोजन पूरी तरह से UAE में ही हुआ था।