क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का इंतेजार फैंस को काफी बेसब्री से है। ये सीजन काफी धमाकेदार होने वाला है और IPL 15 के मेगा ऑक्शन में इसका ट्रेलर भी देखने को मिला। इस साल 8 की जगह 10 टीमें IPL खेलती हुई नजर आएगीं।
IPL-15 मार्च 2022 के आखिरी हफ्ते से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अब तक इसकी कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई। BCCI जल्द ही IPL 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर सकता है।
IPL-15 की शुरुआत होने से पहले 4 बार चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को झटका देती हुई एक खबर सामने आई है। CSK के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
दरअसल, दीपक चाहर चोटिल हो गए हैं। हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से वो कई हफ्तों तक मैदान से दूर रह सकते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए आखिरी टी-20 में दीपक चाहर को ये चोट लगी थीं, जिसकी वजह से वो भारत और श्रीलंका के बीच हो रही सीरीज से भी बाहर हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए लास्ट टी-20 मैच में दीपक अपना दूसरा ओवर फेंक रहे थे। तब तक उन्होंने 11 बॉल पर दो विकेट ले लिए थे। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते चाहर मैदान पर भी लेट गए थे और फिर फीजियो के साथ बाहर चले गए। इसके बाद चाहर मैदान पर नहीं लौटे और फिर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए।
अब बताया जा रहा है चाहर की चोट गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चाहर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद अब आईपीएल 2022 से भी बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है और दीपक चाहर IPL के इस सीजन का हिस्सा नहीं बन पाते, तो ये चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। मेगा ऑक्शन के दौरान चेन्नई ने दीपक को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट उम्मीद जता रहे हैं कि चाहर समय पर फिट हो जाएंगे और पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे।