भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन अभी भी वह तमाम क्रिकेट प्रेमियों समेत इंटरनेशनल खिलाड़ियों की दिलों में राज करते हैं। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों की जिंदगी और उनका खेल महेंद्र सिंह धोनी ने सवारा है। खुद कई खिलाड़ी जो अभी भी भारतीय टीम का हिस्सा है…इसकी पुष्टि कर चुके हैं।
टीम के स्टार गेंदबाज रवींद्र जडेजा, आर अश्विन के साथ-साथ यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव समेत कई खिलाड़ी सार्वजनिक तौर पर एम एस धोनी की तारीफ कर चुके हैं। वे आज भी मानते हैं कि धोनी ने उनकी गेंदबाजी में पैनापन लाने का काम किया, जिसकी वजह से वह सफल हो पाए।
इस कड़ी अब एक और गेंदबाज का नाम जुड़ गया है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी को टॉप क्लास बनाने का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हैं।
‘माही भाई की कप्तानी में खेलना मेरा सपना था’
हाल ही में दीपक चाहर ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ‘माही भाई की कप्तानी में खेलना मेरा सपना था, जो पूरा हुआ है। मुझे उनकी कप्तानी में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उनकी निगरानी में मेरे खेल का लेवल हाई हुआ है। उन्होंने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है। उन्होंने मुझे सिखाया कि जिम्मेदारियां कैसे निभाते हैं। IPL की मेरी टीम CSK में कोई नहीं है, जिसने पावरप्ले में 3 ओवर डाले हैं। मैंने वो किया है और ये सिर्फ माही भाई की वजह से।‘
‘माही भाई ने मुझे पावरप्ले गेंदबाज बनाया’
स्टार गेंदबाज ने कहा, टीम के लिए पहला ओवर डालना आसान काम नहीं है। वक्त के साथ मैंने काफी सुधार किया है, खासकर T20 क्रिकेट में रन रोकने के मामले में। उन्होंने कहा, ‘माही भाई ने मुझे पावरप्ले गेंदबाज बनाया है। वो मुझसे हमेशा कहते कि तुम पाववरप्ले गेंदबाज हो। वो हमेशा मुझे पहला ओवर डालने देते, उनके बताए टिप्स मेरे लिए बड़े काम के रहे हैं। माही भाई को ये अच्छे से पता होता है कि किस खिलाड़ी का इस्तेमाल कब और कैसे करना है। उन्हें पता रहता है कि डेथ ओवर्स में गेंद डालने के लिए कौन सही रहेगा, कौन पावरप्ले का विकल्प होगा और किसे मिडिल ओवर में गेंद थमानी है।‘