इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर एक बार फिर से कोरोना का साया मंडराने लगा है। इस बार कोरोना की मार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम पर पड़ती हुई नजर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स टीम में कोरोना के अब तक 5 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक खिलाड़ी का नाम भी शामिल है।
DC vs PBKS मैच का वेन्यू बदला
पांच कोरोना केस मिलने के बाद BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया। 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच में बदलाव किया गया। इस मैच का वेन्यू बदला गया है। अब बुधवार को खेला जाने वाला ये मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच पुणे में होना था। IPL के बायो बबल में कोरोना के मामले ना बढ़े, इसलिए ये फैसला लिया गया। BCCI की ओर से इसकी जानकारी दी गई।
दिल्ली की टीम इस वक्त मुंबई में ही है। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स को मैच के लिए पुणे रवाना होना था, लेकिन कोरोना केस आने के बाद खिलाड़ियों और स्टाफ को होटल में अपने कमरे में ही रहने के निर्देश दिए गए।
दिल्ली टीम के 5 मेंबर कोरोना की चपेट में
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स टीम के पांच सदस्य अब तक कोरोना का शिकार हो चुके हैं। IPL 2022 में कोरोना का पहला केस 15 अप्रैल को सामने आया था। दिल्ली की टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार भी कोरोना से संक्रमित पाए गए।
अस्पताल में एडमिट हुए मिशेल मार्श
फिर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श कोरोना की चपेट में आ गए। जिसके बाद मुंबई के एक अस्पताल में उनको एडमिट कराया गया। 18 अप्रैल को मार्श का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जो पॉजिटिव आया। मार्श को सिरदर्द और हल्के बुखार की शिकायत थी। उनके बाद दिल्ली कैपटिल्स टीम के दो और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। इसमें डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया कंटेंट टीम मेंबर अकाश माने के नाम शामिल हैं।
16 अप्रैल के बाद से ही दिल्ली की टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का रोजाना कोरोना टेस्ट हो रहा है। सभी की RT-PCR टेस्टिंग हो रही है। 19 अप्रैल को भी टेस्टिंग हुई थी, जिसमें बाकी बचे खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद मैच को पोस्टपोन नहीं करने का फैसला लिया गया इसकी जगह इसके वेन्यू में बदलाव कर दिया गया। हालांकि मैच से पहले यानी 20 अप्रैल को भी एक बार फिर सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की जांच की जाएगी।
#CancelIPL हुआ ट्विटर पर ट्रेंड
कोरोना का असर आईपीएल के पिछले दो सीजन पर भी पड़ा था। महामारी के चलते IPL 2020 के पूरे सीजन का आयोजन यूएई में किया गया था। वहीं IPL 2021 का भी आधा सीजन यूएई में ही शिफ्ट करना पड़ा था। वहीं इस सीजन भी आईपीएल पर कोरोना का साया गहराने लगा है, जिसके चलते एक बार फिर टूर्नामेंट को पोस्टपोन करने की मांग उठने लगी है। इसको लेकर बीते दिन ट्विटर पर #CancelIPL भी ट्रेंड होता हुआ नजर आया।