CSK VS KKR Match Prediction: आज महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स और इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आइपीएल के 14 वें सीजन का 15 वां मुकाबला खेला जाने वाला है। चेन्नई की इस सीजन की शुरुआत हार के साथ हुई लेकिन उसके बाद टीम ने वापसी करते हुए पिछले 2 मैचों में बेहतरीन जीत हासिल की है। वहीं, KKR की टीम को इस सीजन में अभी तक मात्र 1 जीत हासिल हुई है। CSK की टीम मौजूदा समय में प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। साथ ही KKR की टीम पांचवें स्थान पर काबिज है।
KKR के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन के अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हराया था। जिसमें टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उसके बाद टीम की परफॉर्मेंस गिरती चली गई। पिछले 2 मैचों में KKR को करारी शिकस्त मिली है। मोर्गन की कप्तानी वाली KKR को बैंगलोर और मुंबई इंडियंस ने मात दी है।
अगर हम चेन्नई सुपर किंग्स के इस सीजन की परफॉर्मेंस की बात करें तो टीम ने अभी तक अच्छा खेल दिखाया है। सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद CSK ने जबरदस्त वापसी की है। सीजन के दूसरे मैच में CSK ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया तो वहीं, तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों के बड़े अंतर से मात दी।
CSK VS KKR Head to Head records
इन दोनों ही खतरनाक टीमों के बीच आइपीएल के 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 14 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है तो वहीं 8 मुकाबलों में KKR ने जीत हासिल की है। जबकि 1 मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में आज आत्मविश्वास से लबरेज़ चेन्नई के आगे कोलकाता किस रणनीति के तहल उतरेगी इस पर सभी की नजर टिकी हुई है। पिछले 2 मैचों में मिली हार के बाद KKR आज टूर्नामेंट में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अपनी जीत के लय को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।
CSK VS KKR Match Details
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Time: 7.30 PM IST
CSK VS KKR Possible Playing XI IPL 2021
Chennai Super Kings: रॉबिन उथप्पा, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोइन अली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, डीजे ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
Kolkata Knight Riders: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, हरभजन सिंह