इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अपने अंतिम पड़ाव में आ पहुंचा है। ग्रुप स्टेज के सभी मैच खत्म हो गए है। दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स…ये वो 4 टीमें हैं, जो प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुईं। आईपीएल प्वाइंट टेबल की टॉप 2 में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहुंची और इसलिए आज इन दोनों टीमों के बीच प्लेऑफ का पहला मैच खेला जाएगा।
आज 7:30 बजे से दिलचस्प महामुकाबला
CSK vs DC में से जो टीम भी जीतेगी, वो अपने फाइनल की टिकट पक्की कर लेगी। वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा। इस मैच में जो टीम हारेगी, उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के साथ क्वालिफायर 2 में भिड़ने का मौका मिलेगा।
आज मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली और चेन्नई दोनों ही टीमें इस मंशा के साथ मैदान में उतरेगी कि वो इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीधा IPL 2021 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लें। हालांकि दोनों ही टीमों के ये आसान नहीं होगा। आज का मुकाबला गुरु और चेले के बीच का होगा। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम की टक्कर युवा ऋषभ पंत की टीम से होगीं।
8 बार फाइनल में पहुंचने वाली CSK से DC की टक्कर
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में सफर शानदार रहा है। CSK तीन बार चैंपियन बन चुकी है। ये टीम 8 बार फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अभी भी ट्रॉफी के लिए तरस रही है। इस टीम ने अब तक एक भी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीतीं। वहीं फाइनल में केवल एक ही बार IPL 2020 में ही पहुंची थीं। तब भी दिल्ली का आईपीएल जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ।
ग्रुप स्टेज के दोनों मैच में चेन्नई हारीं
अब दोनों टीमों के आंकड़ें पर अगर नजर डालें तो IPL 2021 में लीग मैचों के दौरान 2 बार आमने सामने आईं। जिसमें दोनों ही बार गुरु के आगे चेले की जीत हुईं। यानी चेन्नई के खिलाफ दोनों ही मैच दिल्ली कैपिटल्स जीतने में कामयाब हुई। ऐसे में दिल्ली ये चाहेगी कि वो लगातार तीसरी बार चेन्नई को हराए और फाइनल में पहुंच जाए।
ये है IPL में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
हालांकि दिल्ली के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल होने वाला है। क्योंकि अगर आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो चेन्नई का पलड़ा दिल्ली पर भारी रहा है। IPL में ये दोनों टीमें 25 बार एक दूसरे के आमने सामने आई हैं, जिसमें चेन्नई ने 15, तो वहीं दिल्ली ने 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की।
वैसे चेन्नई हार की हैट्रिक लगाकर क्वालिफायर 1 में पहुंची है। ग्रुप स्टेज के आखिरी दिन मुकाबलों में धोनी की टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं दिल्ली को भी लीग स्टेज के आखिरी मैच RCB के हाथों हार झेलनी पड़ी थीं। अब प्लेऑफ के पहले मुकाबले में कौन-सी टीम किस पर भारी पड़ेगी, ये देखना दिलचस्प होगा।
लौटेगी धोनी की फॉर्म?
बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो टीम के ओपनिंग जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस फॉर्म में हैं। दोनों का प्रदर्शन शानदार चल रहा है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन लगातार टेंशन बना रहा है। उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा। लेकिन फैंस इसी उम्मीद में रहेंगे धोनी प्लेऑफ के मैचों में अच्छा खेलेंगे।
लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी DC
वहीं बात दिल्ली की टीम की करें तो बीते 2 साल से टीम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। DC का प्रदर्शन लगातार बेहतर होता चला जा रहा है। IPL 2021 में भी टीम ने अच्छा खेला। लीग मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 में से 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की और प्वाइंट टेबल में 20 अंकों के साथ टॉप पर रहीं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के फैंस इस उम्मीद में रहेंगे कि टीम अपना पहला खिताब जीते। इसके लिए दिल्ली को क्वालिफायर 1 के इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। देखना होगा कि आज कौन-सी टीम जीत हासिल कर IPL 2021 के फाइनल में पहुंचती है…?