इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में हर बीतते मैच के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की जंग तेज होती जा रही है। सभी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी जी-जान लगाती नजर आ रही है। वहीं कुछ टीम ऐसी भी हैं, जो खराब प्रदर्शन के चलते आधे टूर्नामेंट में ही रेस से बाहर होती दिख रही है।
इसमें सबसे पहला नाम तो मुंबई इंडियंस का शामिल हैं। आठों मुकाबले हारने के बाद अब मुंबई के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना नाममुकिन सा ही हो गया। अगर मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए 6 मुकाबले जीत भी जाए, तो 12 अंकों के साथ क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।
CSK का ऐसा है हाल
इसके अलावा एक और टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल होती चली जा रही है। ये टीम है चार बार की चैंपियन रहीं चेन्नई सुपर किंग्स। रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली CSK टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में से 6 अपने हाथों से गंवा चुकी हैं, जबकि केवल 2 ही में टीम ने अब तक जीत दर्ज की।
बीते दिन CSK का मुकाबला पंजाब किंग्स से हुआ, जहां 11 रनों से टीम को हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में 9वें नंबर पर बनी हैं। टीम के पास अभी केवल 4 ही प्वाइंट्स हैं और CSK का नेट रनरेट (-0.538) काफी खराब है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने के कितने चांस हैं? 4 बार की चैंपियन रही CSK कैसे क्वालिफाई कर पाएगी? इसके बारे में जान लेते हैं…
कैसे प्लेऑफ में जगह बना सकती है चेन्नई?
2 जीत के साथ CSK के पास अभी 4 प्वाइंट्स हैं। चेन्नई को अभी भी 6 मुकाबले खेलने हैं। इन सभी मैच को अगर टीम जीतती है, तो उसके पास 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे। 16 अंकों के साथ CSK के क्वालिफाई करने के चांस हैं। लेकिन वहीं अगर छह मैच में से एक भी मुकाबला हारी, तो फिर मामला अटक जाएगा। ऐसे में टीम के पास 14 प्वाइंट होंगे और बात नेट रनरेट पर आकर फंस सकती है। साथ ही साथ CSK की किस्मत दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगी।
इसका साफ मतलब ये हुआ कि CSK को अगर क्वालिफाई करना है, तो उसे बचे हुए छह के छह मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। इसके साथ ही नेट रनरेट भी बेहतर करना जरूरी है।
CSK के बाकी बचे मैच की बात करें तो टीम को एक मई को अपना अगला मुकाबला खेलना है। ये मैच होगा CSK बनाम SRH का। इसके बाद टीम को 4 मई को RCB, 8 मई को DC, 12 मई को MI, 15 मई को GT और 20 मई को RR के खिलाफ मैच खेलना है।
बाकी टीमों के बारे में भी जान लें…
चेन्नई के अलावा दूसरी टीमों की बात करें तो मुंबई तो प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। वहीं इस वक्त प्वाइंट टेबल में नंबर 1 पर 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद, तीसरे पर राजस्थान रॉयल्स, चौथे पर लखनऊ सुपर जायंट्स और पांचवें पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं। इन चारों टीमों के पास 10-10 प्वाइंट्स हैं। इन पांच टीमों के बीच ही इस वक्त प्लेऑफ में जाने की होड़ मची हुई है।
इसके बाद छठें नंबर पर 8 अंकों के साथ पंजाब किंग्स हैं और 6-6 अंकों के साथ सातवें और आठवें पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। देखना होगा कि इनमें से वो कौन-सी 4 टीमें होगीं, जो प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो पाती हैं?