12 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है. जहाँ इस बार टीम इंडिया में 4 स्पिनर्स, 3 विकेटकीपर हैं तो वहीं इस बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. वहीँ इस बीच टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम भी है जो टीम का नया चेहरा है और इस वजह से ध्रुव जुरेल इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.
Also Read- मेज पर जूते रखकर महिला पहलवान साक्षी मलिक ने किया कुश्ती छोड़ने का ऐलान.
जानिए कौन है ध्रुव जुरेल
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ध्रुव का जन्म 21 जनवरी 2001 को यूपी के आगरा में हुआ है और उनकी उम्र 22 साल है. 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम इंडिया के उपकप्तान रहे हैं और आईपीएल के मैचों के दौरान चर्चा में आये थे ध्रुव घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं, अंडर-19 टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, प्रियम गर्ग उनके साथ ही थे. ध्रुव जुरेल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन जुरेल ने सबसे पहले डेब्यू फर्स्ट क्लास मैचों में उत्तर प्रदेश के लिए फरवरी 2022 में किया था. वह अब तक 15 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.47 के एवरेज से 790 रन बना चुके हैं, इसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं, वहीं वो 34 कैच और 2 स्टम्प भी कर चुके हैं.
जुरेल ने 14 जुलाई 2023 को 2023 एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात ए के खिलाफ इंडिया ए के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की और अबतक 10 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 189 रन बनाए हैं, यहां उनका एवरेज 47.25 और स्ट्राइक रेट 92.19 है, 2 अर्धशतक और 18 विकेट के पीछे शिकार भी उनके नाम हैं. वहीं टी20 फॉर्मेट में ध्रुव जुरेल ने 23 मैचों में 137.07 के स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए हैं. वहीं 10 कैच और 1 स्टम्प भी किया है.
आईपीएल में 20 लाख रुपए थी ध्रुव जुरेल की कीमत
आईपीएल के 15वें सीजन से पहले मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने जुरेल को अपनी टीम में शामिल किया था, तब उनको 20 लाख रुपए में राजस्थान की टीम ने शामिल किया था. वहीँ आईपीएल 2023 में उन्होने शानदार प्रदर्शन किया. आईपीएल 2023 में जुरेल ने 13 मैचों में 152 रन 21.71 के एवरेज और 172.73 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बनाए थे.
मां ने सोने के गहने बेचकर दिलवाई किट
ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह जुरेल कारगिल युद्ध में दमखम दिखा चुके हैं. ध्रुव अपने पिता नेम सिंह की तरह सेना में जाना चाहते थे. आर्मी स्कूल में पढ़ने के दौरान ध्रुव ने स्विमिंग सीखी. इसके बाद गली क्रिकेट खेलना शुरू किया और उन्हें क्रिकेट से प्यार हो गया और इस वजह से उन्हें क्रिकेट में अपना करीयर बनाने का सोचा लेकिन उनकी ये राह आसान नहीं थी.
एक इंटरव्यू के दौरान ध्रुव ने कहा था कि उनके पिता उन्हें सपोर्ट नहीं करते थे और हर समय ये डर रहता था कही उनके पिता उन्हें क्रिकेट छोड़ने के लिए न बोल दें. वहीं जुरेल ने ये भी बताया कि उन्हें 14 साल की उम्र में एक किट चाहिए थी. पर तब पिता ने उन्हें अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा तब उनकी मां ने उनके लिए सोने की चेन बेच दी और उन्हें किट दिलवाई.
आपको बता दें, ध्रुव के अलावा टीम में केएस भरत और केएल राहुल भी विकेटकीपर हैं. पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में और दूसरा मैच दो फरवरी से विशाखापत्तनम में होगा.
Also Read- IPL खेल चुके इंटरनेशनल क्रिकेटर रेप के मामले में दोषी,अगली सुनवाई में मिलेगी सजा.