नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जैवलिन थ्रो करने में सिल्वर मेडल जीत लिया है। नीरज का कॉम्पीटिशन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स से था। एंडरसन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। नीरज ने चोटिल होने के बावजूद इस चैंपियनशिप में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। आखिरकार उन्होंने देश के लिए एक बार फिर सिल्वर मेडल जीत गर्वित किया है।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय है। नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा (javelin throw event) में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा को इस जीत पर पूरा देश बधाई दे रहा है। ऐसे में अब पीएम मोदी ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है। आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना।”
बधाईयों का लगा तांता
नीरज चोपड़ा की इस जीत पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर हरियाणा के पानीपत में नीरज चोपड़ा के घर पर जश्न का माहौल है। नीरज के परिवार ने इस मौके पर जमकर डांस किया। मां ने भी जमकर डांस किया और बेटे की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की।
इस वजह से नीरज गोल्ड लेने से चूके
नीरज ने बताया कि फाइनल में उनके तीन थ्रो फाउल रहे थे। इसमें पहले और आखिरी के दो थ्रो थे। इसी वजह से नीरज गोल्ड अपने नाम करने से चूक गए। वहीं चौथे राउंड में उन्हें इंजुरी हो गई थी। इसके बावजूद वे पट्टी बांधकर मैदान में उतरे। एक कारण ये भी था जिस वजह से आखिरी दो थ्रो सही नहीं हुए। नीरज ने सिर्फ तीन थ्रो के बदौलत ही सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
पिछले साल जीता था गोल्ड
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले वह पहले भारतीय रहे।