दुनिया की बहुप्रतिष्ठित क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग पर भी कोरोना का साया पड़ गया। जिसके कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईपीएल ने मिलकर टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया। IPL 14 के लगभग आधे मुकाबले खेले जा चुके हैं और कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए लीग को स्थगित कर दिया गया है।
अब बोर्ड विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश भेजने के लिए कदम उठा रहा है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अभी तक खेले गए मुकाबलों में किस टीम से कौन से बल्लेबाज और किस गेंदबाज का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, किसने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए तो वहीं किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाएं…तो आईए जानते हैं…
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
इस टीम की परफॉर्मेंस भी इस सीजन में काफी बेहतरीन रही है। श्रेयस अय्यर के आईपीएल से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया। टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही। टीम ने 8 मुकाबले खेले और उनमें से 6 मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन में शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
उन्होंने 8 पारियों में 380 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 और औसत 54 का रहा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज आवेश खान ने लिए। उन्होंने 8 पारियों में 7.7 की इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए। वह इस सीजन के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
CSK की परफॉर्मेंस भी इस सीजन में काफी बेहतरीन रही। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने काफी बेहतर खेल दिखाया। टीम इस सीजन में प्वाइंट्स टेबल में 7 मैचों में 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही।
चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने बनाए। उन्होंने 7 पारियों में 64 के बेहतरीन औसत और 145 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए। वहीं, युवा ऑलराउंडर सैम करन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 7 पारियों में 9 विकेट लिए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore)
RCB के लिए आस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 पारों में 37 की औसत और 144 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए। वहीं, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टीम के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हुए।
पटेल ने 9 की इकॉनमी के साथ 7 पारियों में 17 विकेट चटकाए। वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। आरसीबी के लिए भी इस सीजन सबसे अच्छा रहा। टीम इस सीजन में 7 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही।
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 7 पारियों में 35.7 की औसत और 128 की स्ट्राइक रेट के साथ 250 रन बनाए। वहीं, स्पीनर राहुल चाहर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। चाहर ने 7 पारियों में 7 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट अपने नाम किए। टीम का प्रदर्शन इस सीजन में एवरेज रहा। मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर रही।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तान संजू सैमसन ने एक शतक समेत सबसे ज्यादा 277 रन (औसत- 46, स्ट्राइक रेट- 145.78) ठोके हैं। वहीं आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे क्रिस मौरिस ने टीम के लिए 14 विकेट (इकॉनमी रेट- 8.61) झटक डाले हैं। टीम का प्रदर्शन इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। राजस्थान की टीम ने सीजन के 7 मुकाबले खेले। जिनमें उन्हें 3 मैचों में जीत मिली और 4 में हार का सामना करना पड़ा। टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर रही।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 7 पारियों में 66 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 331 रन बनाए। जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले। वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए। उन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 8 विकेट चटकाए। टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर रही।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
केकेआर की परफॉर्मेंस इस सीजन में फ्लॉप रही। टीम के ओपनर नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 7 मैचों में 28.71 की औसत और 122.56 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चटकाए। उन्होंने 7 मैचों में टीम के लिए 8.8 की इकॉनमी के साथ 9 विकेट लिए। टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का परफॉर्मेंस सबसे खराब रहा। टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे आठवें स्थान पर रही। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन जॉनी बेयरेस्टो ने बनाए। बेयरेस्टो ने 7 पारियों में 41 की औसत और 141.7 की स्ट्राइक रेट के साथ 248 रन बनाए। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं, स्टार स्पीनर राशिद खान ने टीम के लिए 6.1 की इकॉनमी के साथ सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए।