IPL का 14वां सीजन अभी शुरू ही हुआ है और ये लोगों का जमकर मनोरंजन करता हुआ नजर आ रहा है। IPL का हर मैच रोमांच से भरा होता है। बात अगर बीती रात यानी सोमवार को खेले गए मुकाबले की करें तो राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम आमने सामने थीं। ये मैच भी काफी रोमांच से भरा हुआ था, जिसका नतीजा आखिरी बॉल पर सामने आया।
पहले मैच में चमके चेतन
पंजाब किंग्स ने लास्ट बॉल पर संजू सैमसन का कैच पकड़कर इस मैच को भी अपने नाम किया। इस मैच में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने अपना IPL डेब्यू किया। वो राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल रहे हैं। अपने पहले ही मैच में सकारिया ने शानदार बॉलिंग और फील्डिंग से काफी प्रभावित किया। उन्होनें 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। साथ में निकोलस पूरन का जबरदस्त कैच भी पकॉड़ा।
डेब्यू मैच में कमाल का प्रदर्शन करने वाले चेतन सकारिया एक और वजह से सुर्खियों में हैं। ये वजह है उनके संघर्षों से भरी कहानी। दरअसल, सोशल मीडिया पर चेतन सकारिया की IPL तक पहुंचने की कहानी काफी शेयर की जा रही है, जिसके बारे में जानकर हर कोई काफी इमोशनल हो रहा है। यही नहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी इसे शेयर करते हुए उनकी जमकर तारीफ की।
चेतन के परिवार ने किया आर्थिक संकटों का सामना
चेतन के पिता एक टैंपो ड्राइवर थे। चेतन का अब तक का जीवन आर्थिक संकटों से घिरा रहा। 3 एक्सीडेंट होने के बाद उनके पिता पूरी तरह से बिस्तर पर हैं और अब कमाई करने में असमर्थ हैं। एक समय ऐसा भी था, 5 साल तक उनके घर पर टीवी तक नहीं था। इसके चलते चेतन को मैच देखने के लिए अपने दोस्त के घर जाना पड़ता था। संघर्षों को लड़कर आज चेतन यहां तक पहुंच पाई है।
भाई की सुसाइड से टूट गए थे चेतन
सिर्फ इतना ही नहीं चेतन ने अपने भाई को भी इसी साल खोया है। जनवरी में उनके छोटे भाई ने सुसाइड कर ली थीं। उस दौरान वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे। परिवारवालों ने ये खबर चेतन से कई दिनों तक छिपाकर रखीं। जब चेतन को इसके बारे में पता चला तो बुरी तरह से टूट गए। एक हफ्ते तक उन्होनें ना किसी से बात की और ना ही कुछ खाया।
इसके बाद IPL 2021 में चेतन सकारिया को नीलामी में काफी अच्छी रकम मिली। वो नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस से आए थे, लेकिन उनको टीम में जगह देने के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच कॉम्पीटिशन था। अंत में राजस्थान ने उनको 1.2 करोड़ में खरीदा। वहीं साल 2020 में चेतन RCB के साथ यूएई में बतौर नेट बोलर शामिल थे, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कोचिंग स्टाफ को काफी प्रभावित किया था।
सहवाग ने ट्वीट करते हुए कहा ये…
चेतन के संघर्षों से भरी ये कहानी सोशल मीडिया पर इस वक्त सुर्खियों में है। सहवाग ने इसको शेयर करते हुए कहा-‘चेतन सकारिया के भाई ने कुछ महीने पहले आत्महत्या की थी। उनके माता-पिता ने उन्हें 10 दिनों के लिए नहीं बताया था क्योंकि वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे। इन युवाओं, उनके परिवारों के लिए क्रिकेट का क्या मतलब है। सच में IPL भारतीय सपनों को पूरा करता है और कुछ कहानियां तो एकदम असाधारण होती हैं।’
गौरतलब है कि सोमवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 221 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन आखिरी बॉल पर मैच हार गईं। कप्तान संजू सैमसन ने 119 रनों की जबरदस्त पारी खेली, लेकिन अंत में मुकाबला जीता नहीं पाए।