CSK VS PK Match Prediction: IPL के 14 वें सीजन का आठवां मैच आज केएल राहुल (KL Rahul) की नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और एम एस धोनी (MS Dhoni) की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स ने सीजन के अपने पहले ही मैच में 221 रन ठोक डाले थे और राजस्थान के खिलाफ बेहतरीन जीत हासिल की थी। वहीं, चेन्नई को पहले ही मैच में अनुभवहीन कप्तान लेकिन बेहतरीन बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के हाथों करारी शिकस्त मिली थी।
ऐसे में आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) सीजन की पहली जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी और साथ ही पंजाब किंग्स अपनी जीत के लय को बरकरार रखनी चाहेगी।
वानखेड़े में होगा बेहतरीन मुकाबला
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में CSK अभी तक 3 बार IPL ट्रॉफी जीत चुकी है। साल 2008 से ही धोनी CSK की कप्तानी कर रहे हैं। इस सीजन में भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें ही कप्तान बनाया है। एम एस धोनी के पास अनुभव का बिल्कुल भी अभाव नहीं है। उनकी टीम CSK भी अनुभवी खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना बेहतरीन फॉर्म में है। पहले मैच में रैना से शानदार अद्धशतकीय पारी खेली थी।
दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम भी स्टार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। टीम के कप्तान केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। पहले ही मैच में उन्होंने 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं, क्रिस गेल और दीपक हुड्डा ने भी बेहतरीन पारियां खेली थी। दीपक हुड्डा ने अंतिम के ओवरों में 28 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए थे।
CSK VS PK Head to Head records
दोनों ही टीमों के बीच IPL के 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 14 मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की है तो वहीं, 9 मैचों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है। पंजाब की टीम साल 2015 के बाद से एक बार भी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है। वहीं, सीएसके की टीम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार पहुंचने वाली टीमों में से एक हैं। ऐसे में पंजाब के सामने एक बड़ी चुनौती होगी।
Match Details
Venue: Wankhede Stadium, Mumbai
Chennai Super Kings VS Punjab Kings
Time: 7.30 PM
CSK VS PK Possible Playing XI
Chennai Super Kings: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एम एस धोनी, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
Punjab Kings: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद समी, रिले मेडरिथ