आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड में खेला जाने वाला है। दोनों ही टीमें फिलहाल इंग्लैंड में हैं और अपनी तैयारियों में लग चुकी है। न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंक के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं, भारतीय टीम अपनी प्रैक्टिस में लगी हुई है।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जुलाई महीनें में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। एक ही समय में भारत की एक टीम इंग्लैंड में खेलेगी तो दूसरी टीम श्रीलंका में मुकाबला खेलने वाली है। भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम की कप्तानी दी गई है। साथ ही भुवनेश्वर कुमार को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
इन नए चेहरों को टीम में मिली जगह
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में कुछ बड़े, कुछ युवा और कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है। आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे नीतीश राणा को भी टीम में जगह दी गई है। साथ ही पिछले 2 सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में शामिल किया गया है।
राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को टीम में जगह मिली है। उन्होंने आईपीएल 14 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू किया और 7 मैचों के बाद ही उन्हें टीम में जगह मिल गई है। साथ ही दर्शकों को एक बार फिर से कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल की जोड़ी एक साथ दिख सकती है।
दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं धवन
भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर नियमित सदस्यों के बिना जा रही है। टीम में अगर अनुभवी खिलाड़ियों की बात करें तो शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे और यजुवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल हैं। शिखर धवन को पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का शुभारंभ 13 जुलाई से होने वाला है। वहीं, टी20 सीरीज 21 जुलाई से शुरु होगी।
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नीतीश राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन साकरिया।