भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा टेस्ट मैच फिलहाल जारी है। मैच का आज पांचवां दिन और आखिरी दिन है, जिसमें ये तय होगा कि मैच भारत-इंग्लैंड में से किसके पाले में जाएगा या फिर ड्रॉ होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था।
जूतों से बॉल घिसते नजर आए इंग्लैंड के खिलाड़ी
वहीं मैच में बीते यानी चौथे दिन ऐसी घटना घटी, जिसको लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ी लोगों के निशाने पर आ गए। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच के दौरान बॉल को जूतों के नीचे दबाते और घिसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, खिलाड़ियों के जूतों में Spikes होते हैं और जो गेंद के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं।
सहवान ये पूछा- ये बॉल टैम्परिंग की कोशिश या फिर…?
यही वजह है कि लोग सोशल मीडिया पर इसको लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों को निशाने पर लेते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने इस पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। सहवाग ने लिखा- ‘ये क्या हो रहा है। क्या ये बॉल टैम्परिंग की कोशिश है या कोविड से बचाव के उपाय।’
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने किया बचाव
हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी टीम का बचाव करते हुए ट्विटर पर कुछ लोगों को जवाब दिया। बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड मौजूदा सीरीज से चोट के चलते बाहर हैं। बॉल टैम्परिंग के लग रहे आरोपों पर ब्रॉड ने सफाई देते हुए कहा- ‘मेरे कमेंट्स हैं- वुड अपने पैर से बर्न्स को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तब गेंद उसके पैर के नीचे आ गई। ये आम तौर पर होता है। वो गेंद पर किक मारना चाहता था, लेकिन चूक गया। फोटो का स्क्रीनशॉट लेने के बजाय वीडियो पूरा देखिए। साधारण और आसानी से दिखाई देगा।’
ऐसा पहली बार नहीं जब बॉल टैम्परिंग को लेकर विवाद हुआ हो। 2018 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट को भला कौन भूला पा सकता है। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft), डेविड वॉर्नर और स्मिथ ने बॉल टैम्परिंग की थी। जिस पर काफी विवाद हुआ। इसके बाद इन खिलाड़ियों पर बैन भी लगाया गया था।
बात अब भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच की करते हैं। चार दिनों का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने दूसरी पारी में 181 रन 6 विकेट के नुकसान पर बना लिए। आज पांचवें दिन का खेल शुरू होने पर ऋषभ पंत (14 रन) और ईशांत शर्मा (4 रन) के साथ क्रीज पर होंगे। भारत ने मैच में फिलहाल 154 रनों की बढ़त बनाई हुई है। आज मैच का फाइनल दिन है,जिसमें ये पता चल जाएगा कि भारत और इंग्लैंड में से कौन मैच जीतेगा। या ये मैच ड्रॉ होगा, ये मालूम हो जाएगा।