पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के युवा ‘कप्तान’ बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों रोज नए-नए कृतिमान कायम कर रहे हैं। आएं दिन वे किसी ना किसी दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ देते हैं या उसके करीब पहुंच जाने में कामयाब हो जाते हैं। उन्होंने फिर मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
दाएं हाथ के पाकिस्तानी बल्लेबाज Babar Azam ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे वनडे में 93 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और अर्धशतक बनांते ही बाबर ने क्रिकेट के इतिहास में एक और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। बता दें, बाबर का यह मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 पारियों में 50 प्लस स्कोर है। यानि अब यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 9 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दुसरते वनडे में बनाया रिकॉर्ड
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान (PAK) ने वेस्ट विंडीज (WI) को 120 रन से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने कप्तान बाबर आजम के 77 रन की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 275 रन बनाए। जवाब में West Indies की टीम 155 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान टीम ने इस वनडे सीरीज में 2-0 से वेस्ट इंडीज पर बढ़त बना ली हैं।
इस मैच में कप्तान बाबर शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा कृतिमान अपने नाम कर लिया। जो भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर , विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग समेत तमाम बल्लेबाज अपने पूरे करियर में नहीं हासिल कर पाएं। बाबर ने लगातार नौवीं बार इंटरनेशनल मैचों (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में 50 प्लस का स्कोर बनाया, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। वे ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान का यह रिकॉर्ड आने वाले दिनों में किसी भी बल्लेबाज़ के लिए तोड़ पाना बेहद मुश्किल साबित हो सकता हैं।
लगातार चौथा शतक लगाने का मौका गवांया
बाबर आजम के पास वनडे क्रिकेट में लगातार चौथी पारी में शतक लगाने का मौका था। उन्होंने 31 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में 114 रनों की पारी खेली थी। उसी सीरीज के तीसरे वनडे में बाबर ने 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने 103 रनों की पारी खेली थी। यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने लगातार तीन पारियों में शतक बनाया। अब उनके पास लगातार चौथा शतक लगाने का मौका था, लेकिन चूक गए। हालांकि पहले वनडे में 103 रन की पारी खेलने के साथ ही बाबर ने कप्तान के तौर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट के खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। बाबर अब कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। बतौर कप्तान कोहली ने 17 पारियों में 1000 रन बनाए थे। लेकिन बाबर ने कप्तान के तौर पर 13 पारियों में ही 1000 रन बनाकर धमाल मचा दिया हैं।