आस्ट्रेलिया ने अपने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरों के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे पर आस्ट्रेलिया टीम 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है। दोनों देशों के दौरे के लिए एक ही टीम चुनी गई है। वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत जुलाई से होगी।
वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होते ही आस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश के दौरे पर निकल जाएगी। बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैचों का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है। आस्ट्रेलिया टीम में इस बार कई नए चेहरों को जगह मिली है। हालांकि, कुछ बड़े नामों का न चुना जाना पहली नजर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का चौंकाने वाला फैसला लगता है।
ये खिलाड़ी हुए टीम से बाहर!
टीम की कमान एरोन फिंच के हाथों में है। आस्ट्रेलिया की ओर से इन दौरों के लिए चुनी गई 18 सदस्यीय टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस, विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर, टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिश, बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन को टीम में नहीं चुना गया है। मौजूदा समय में स्मिथ एल्बो इंजरी से जूझ रहे हैं तो वहीं, अन्य खिलाड़ियों ने बायोबबल वाले माहौल से ब्रेक लेने के लिए इन दौरों से अपना नाम वापस ले लिया है। बायोबबल से ब्रेक लेने वाले ये सभी खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं।
25 जुलाई को खत्म होगा वेस्टइंडीज दौरा
आस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 9 जुलाई से शुरु होगी। 9 जुलाई को 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। टी20 सीरीज का अंतिम मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा। जिसके बाद वनडे सीरीज का आगाज होगा। 3 मैचों की वनडे की सीरीज 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच खेली जाएगी।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए आस्ट्रेलियाई टीम
एरॉन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, वेस एगर, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरन्डॉफ, जोश हेजलवुड, डैन क्रिस्चन, मोजेज हेनरिक्स, मिशेल मार्श, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, बेन मैक्डरमॉट, मिशेल स्वीपसन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, एडम जंपा