इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होने जा रहा है। ऐसे में इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह इस पद को संभालेंगे। जिसके चलते BCCI में एक अहम बदलाव होने जा रहा है। जय शाह के जाने के बाद BCCI को नया सचिव मिलने जा रहा है। उनके जाने के बाद कौन यह पद संभालेगा, इसे लेकर हर तरफ चर्चा है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दिग्गज बीजेपी नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। कहा जा रहा है कि रोहन का BCCI का नया सचिव बनना लगभग तय है। रोहन जेटली के नाम पर सभी ने सहमति जताई है। अध्यक्ष रोजर बिन्नी समेत बाकी पदाधिकारी अपने पद पर बने रहेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल एक साल बाद खत्म हो रहा है।
सचिव बनने की रेस में क्यों आगे हैं रोहन जेटली
‘दैनिक भास्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहन जेटली को बीसीसीआई का सचिव बनाया जा सकता है. रोहन 2020 में पहली बार दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने थे। इसके बाद उन्होंने 2021 में विकास सिंह को हराकर दो बार जीत हासिल की। वहीं खेल प्रशासक के तौर पर उनके पास अच्छा अनुभव है। उनके नेतृत्व में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम ने 5 विश्व कप मैचों की मेजबानी की है। इसके साथ ही एक अहम बात यह भी है कि रोहन के नेतृत्व में दिल्ली प्रीमियर लीग का सफल आयोजन हुआ था। इसमें ऋषभ पंत और इशांत शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी खेले थे। जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने की वजह से उन्हें बीसीसीआई सचिव के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। इसलिए रोहन को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
आईसीसी के अगले चेयरमैन बनेंगे जय शाह
बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह का आईसीसी चेयरमैन बनना लगभग तय है। रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के लगभग सभी सदस्य जय शाह के समर्थन में हैं। आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 सदस्य जय शाह के समर्थन में हैं। आईसीसी के नियमों के मुताबिक चेयरमैन के चुनाव में 16 डायरेक्टर वोट करते हैं। ऐसे में चेयरमैन बनने के लिए 9 वोट मिलना जरूरी है। पहले चेयरमैन बनने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती थी।
4 भारतीय रह चुके हैं ICC चीफ
अब तक चार भारतीय ICC चीफ रह चुके हैं। जगमोहन डालमिया ने 1997 से 2000 तक ICC की अध्यक्षता की। 2010 से 2012 तक ICC के अध्यक्ष शरद पवार थे। 2014 से 2015 तक ICC के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन थे और 2015 से 2020 तक शशांक मनोहर थे। 2015 से पहले ICC के प्रमुख को अध्यक्ष कहा जाता था। उसके बाद उन्हें चेयरमैन की उपाधि दी गई।