मोजरापुर गांव के निवासी अर्जुन ने जीता उत्तर प्रदेश केसरी ख़िताब
भारतीय कुस्ती संघ (Wrestling Federation of India) की तरफ से 26 नवंबर 2022 को गोरखपुर (Gorakhpur) में आयोजित, उत्तर प्रदेश केसरी 2022 (Uttar Pradesh Kesari 2022) के ख़िताब से अर्जुन यादव (Arjun Yadav) को नवाजा गया। यह कुस्ती प्रतियोगिता दो दिवसीय था जिसमे मोजरापुर गांव (Mojrapur Village) के निवासी श्री रामचंद्र यादव के पुत्र अर्जुन ने प्रदेश के अन्य पहलवानों को हराकर यह प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया।
आसानी से जीता था प्री क्वार्टर
उत्तर प्रदेश केसरी के ख़िताब के लिए अर्जुन यादव का पहला दिन का मुकाबला गोरखपुर के विराट पहलवान (Virat Pahlvan) से हुई। इसमें अर्जुन पहलवान ने विराट को हराकर प्री क्वार्टर (Pre quarter) में अपनी जगह आसानी से बना ली थी। पहलवानी प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर में अर्जुन यादव का मुकाबला मुजफ्फरनगर के पहलवान चिराग से हुआ, जिसमे एक बार फिर से अरजुन पहलवान ने अपनी जीत दर्ज करवाई।
फाइनल में अर्जुन पहलवान का शानदार प्रदर्शन
27 नवंबर को क्वार्टर फाइनल में अर्जुन की भिड़ंत ग़ज़िआबाद के शक्ति पहलवान (Shakti Pahlvan) से हुई। अर्जुन ने इस मैच में भी अपना बेस्ट दिया और यह मुकाबला जीत कर वह इस प्रतियोगिता के सेमीफइनल राउंड में पहुँच गए। इसके बाद क्या था सेमीफइनल में अर्जुन पहलवान और मिर्जापुर के अखिलेश पहलवान (Akhilesh Pahlvan) के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले को भी अर्जुन ने अपने नाम करते हुए गाजीपुर के रितेश पहलवान (Ritesh Pahlvan) से फाइनल में मुकाबला के लिए तैयार हो गए। इस मैच को अर्जुन पहवान ने बड़े ही शानदार तरीके से 3-7 से अपने नाम करके उत्तर प्रदेश केसरी का ताज अपने नाम कर लिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य समाजसेवी पहुंचे अर्जुन के घर
उत्तर प्रदेश केसरी बनने पर, 28 नवंबर को जिला आजमगढ़ ,ग्राम मुजरापुर में,आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विजय यादव, डॉक्टर मनीष त्रिपाठी,श्री मनोज यादव, श्री कोमल पहलवान (कदमघाट के गुरु) तथा अवधेश नेवी, संजय यादव, नरसिंह यादव (एक्स आर्मी) दया यादव (एक्स आर्मी) तथा पूर्व प्रधान दीपचंद यादव, चेतन प्रधान मुजरापुर ,अरविंद यादव ,इंद्रजीत यादव संतोष यादव, बृजेश यादव, अशोक यादव, राजू यादव चंद्रभान ,राणा विनय अनुज पहलवान (यूपी पुलिस) तथा श्री बाला यादव कोटवा पप्पू यादव , ने अर्जुन यादव को उनके निवास स्थान पर जाकर, फूल मालाओं द्वारा सम्मानित किया। इन लोगों ने ग्राम समाज की तरफ से अर्जुन को प्रोत्साहित किया तथा उनके परिवारजनों के सभी लोगों को बधाई दी। अध्यक्ष श्री विजय यादव ने कहा कि अर्जुन पहलवान ने श्री इनरू यादव, श्री बृजभान यादव श्री त्रिलोकी, श्री बृजराज अन्य लोगों का मान बढ़ाया है एवं गांव का और जनपद आजमगढ़ का नाम रोशन किया है।
Also read- फर्जी मौलवी का पर्दाफाश, छह महीनों तक झाड़-फूंक के नाम पर किया बलात्कार