Ankit Bawne Cricketer: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महाराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज अंकित बावने पर अंपायर के फैसले के खिलाफ असहमति जताने के चलते एक मैच का निलंबन लगाया है। इसके कारण वह नासिक में चल रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए। बीसीसीआई ने इस फैसले की सूचना महाराष्ट्र की टीम को नासिक के गोल्फ क्लब मैदान में दी, जहां मैच चल रहा है।
नवंबर 2022 की घटना- Ankit Bawne Cricketer
यह मामला पिछले साल नवंबर में पुणे के एमसीए मैदान पर सेना और महाराष्ट्र के बीच हुए रणजी ट्रॉफी मैच का है। इस मैच के दौरान सेना के गेंदबाज अमित शुक्ला की गेंद पर शुभम रोहिल्ला ने स्लिप में कैच लपका। मैदानी अंपायर ने इसे आउट करार दिया, लेकिन अंकित बावने ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया।
डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) की अनुपलब्धता के कारण फैसला चुनौती नहीं दिया जा सका। बावने ने करीब 15 मिनट तक मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया। अंततः मैच रेफरी अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद खेल फिर से शुरू हो सका।
बीसीसीआई का निर्णय
इस अनुशासनहीनता के लिए बीसीसीआई ने अंकित बावने पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “हमारी रणजी टीम के खिलाड़ी अंकित बावने पर बीसीसीआई ने एक मैच का प्रतिबंध लगाया है और वह इस सजा को भुगत रहे हैं। इसके कारण वह बड़ौदा के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।”
हालांकि, एमसीए ने यह भी कहा कि बावने अगले मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे और महाराष्ट्र टीम की सफलता में अपना योगदान देना जारी रखेंगे।
टीम की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई के इस फैसले का सम्मान करते हुए कहा, “हम खेल में अनुशासन और खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगामी मैचों में हम अंकित की वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।”
रुतुराज गायकवाड़ ने फैसले पर उठाए थे सवाल
घटना के समय महाराष्ट्र के नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़, जो उस समय ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए खेल रहे थे, ने भी इस विवादित फैसले पर प्रतिक्रिया दी थी। गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर आउट का रीप्ले पोस्ट करते हुए दावा किया था कि बावने वास्तव में आउट नहीं थे और अंपायर का फैसला गलत था।
Ruturaj Gaikwad was fuming with Ankit Bawne’s controversial dismissal against Services #RanjiTrophy2024
Source: Gaikwad’s Instagram story pic.twitter.com/HParORg3YQ
— Vijeet Rathi (@vijeet_rathi) November 7, 2024
बावने का प्रदर्शन
इस सीजन में अंकित बावने महाराष्ट्र के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच मैचों में 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। उनके योगदान के बावजूद, महाराष्ट्र की टीम ग्रुप ए में निचले पायदान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
अनुशासन और खेल भावना की सीख
अंकित बावने जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए यह एक महत्वपूर्ण अनुभव है। उम्मीद है कि वह इससे सीख लेकर आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और महाराष्ट्र टीम को सफलता की ओर ले जाने में मदद करेंगे।