भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 4 मार्च से चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है। इस टेस्ट सीरीज में अब तक तीन से में से दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने बढ़त हासिल की हुई है। अब सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए कल से विराट ब्रिगेड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगीं।
इससे पहले पिछला टेस्ट मैच भी इसी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। ये टेस्ट मैच 2 दिन भी नहीं चल पाया था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया 10 विकेटों से इस मैच को जीतीं। हालांकि मैच के बाद कई दिग्गजों ने पिच पर भी सवाल खड़े किए थे।
कम से कम ड्रॉ तो कराना ही होगा मैच
4 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला ये टेस्ट मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। भारत को इस मैच में जीत हासिल करनी ही होगी। तब ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना पाएगी।
अगर टीम इंडिया गलती से भी इस टेस्ट मैच में हार जाती हैं, तो उसका टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना का सपना टूट जाएगा। वहीं अगर ये मैच ड्रॉ होता है, तो भी टीम इंडिया चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना लेगी। जिसका सीधा मतलब ये है कि टीम इंडिया का पहला लक्ष्य तो ये होगा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच को जीते। लेकिन अगर जीतने से चूक भी जाती है तो कम से कम इसे ड्रॉ तो करा ही ले।
अगर भारतीय टीम ऐसा करने में कामयाब नहीं होती और मैच में इंग्लैंड के हाथों हारती है, तो ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी और न्यूजीलैंड के साथ ये मैच खेलेगीं।
न्यूजीलैंड बना चुकी फाइनल में अपनी जगह
आपको जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड पहले ही अपनी जगह बना चुकी हैं। वहीं भारत के हाथों पिछला मैच हारने के बाद इंग्लैंड भी इस रेस से बाहर हो गई। अब न्यूजीलैंड के साथ कौन सी दूसरी टीम फाइनल में खेलेगी, इसका फैसला भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा। अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट जीत जाती है या ड्रॉ करा लेती, तो वो फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। नहीं तो ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएगी।
जीत की लय को बरकरार रख पाएगी टीम इंडिया?
यही वजह है कि विराट ब्रिगेड को इस मैच में अपना पूरा दमखम दिखाना होगा। वैसे पिछले मैच में टीम इंडिया का जो प्रदर्शन रहा था, उससे खिलाड़ी उत्साहित जरूर हुए होंगे और जीत की इस लय को बरकरार रखने की कोशिश भी करेंगे।
गौरतलब है कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों अपने घर में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस हार के बाद टीम इंडिया ने अच्छा कमबैक किया और लगातार दो टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। पिछले मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की दोनों पारियों को 112 और 81 रनों पर ही समेटकर रख दिया था और 10 विकेटों से भारतीय टीम ने जीत भी दर्ज की थीं।
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाना वाला चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। देखना होगा कि ये मैच किस टीम की झोली में जाता है और कौन सी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल में अपनी जगह बनाती है…?